Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

अवैध सिंचाई पम्प कनेक्शनों की विद्युत चोरी रोकने टीमों का गठन 

मुरैना 25 नवम्बर 2022/विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री पी.के. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रबी सिंचाई सीजन को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिये मुरैना जिले के समस्त क्षेत्र में कनेक्शनों की धड़पकड़ के लिये टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया जा रहा है। साथ ही नियमित चैकिंग की जायेगी एवं सभी क्षेत्र में विद्युत प्रभारियों, अधिकारियों को लगातार कनेक्शनों की जॉच कर सिंचाई पम्प कनेक्शनों को नियमित करने के निर्देश दिये है।

महाप्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि सिंचाई उपभोक्ता जो विद्युत का उपयोग करना चाहते हैं, उनके लिये कंपनी मुख्यालय द्वारा टेम्परेरी कनेक्शन रबी सीजन में प्रदान करने हेतु निश्चित राशि निर्धारित की गई है। मात्र 24 घण्टे में अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा। ऐसे निर्देश वितरण केन्द्र प्रभारियों को दिये जा चुके हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत का उपयोग करने से पूर्व अस्थाई पम्प कनेक्शन लें। अपनी मोटर का भार बढ़वायें अन्यथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 व 135 के अन्तर्गत दण्ड की राशि आरोपित होगी एवं धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होकर सजा का भी प्रावधान है। विद्युत का अवैध उपयोग न करें, तत्काल वैधानिक अस्थाई पम्प कनेक्शन लेकर विद्युत का दुरपयोग रोके, जिससे प्रदेश का विकास हो सके

Related posts

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन चंबल संभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज

Master_Admin

जीव कर्म बन्धनों को तोड़कर स्वतन्त्र होना चाहता है-जय निशांत आज 11 बजे हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

editor

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पीजी कॉलेज अम्बाह के विद्यार्थी करेंगे भागीदारी

editor

Leave a Comment