Republic Breaking

उज्जैन

अ.भा.क्षत्रिय महासभा नागदा, महाराणा प्रताप की जयन्ती पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 22 मई सोमवार को

नागदा जं. निप्र-वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की 483वीं जयंती के अवसर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं रामवल्लभ सेवा संस्थान ट्रस्ट, संजीवनी फाउण्डेशन द्वारा अमलतास हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर देवास के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 22 मई सोमवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक युवराज धर्मशाला, पुरानी नगर पालिका के पास, जन्मेजय मार्ग, नागदा पर किया जा रहा है।

शिविर संयोजक एवं अ.भा. क्षत्रिय महासभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रतिवर्षानुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय महासभा नागदा द्वारा मानवसेवा के कार्य किये जाते है इसी क्रम में निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
तोमर ने बताया कि सोमवार को सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर, महासभा के पदाधिकारियो एवं समाजजनो द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
श्रीमती तोमर ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की बिमारियो का निःशुल्क परामर्श दिया जावेगा। शिविर में हार्ट सर्जरी(बायपास / एन्जियोग्राफी / एन्जियोप्लास्टी), मस्तिष्क रोग(ब्रेन ट्यूमर), हड्डी रोग, नेत्र रोग, कैंसर रोग, डायलेसिस, नाम, कान, गला रोग, पत्थरी रोग, मूत्र रोग, बवासीर, महिला संबंधी रोग, हर्निया, अपेंडिक्स, सांस की बिमारी, बच्चो से संबंधित रोग का निःशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया जावेगा। साथ ही एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त अमलतास हास्पिटल में शासन के सहयोग से निरामय मध्यप्रदेश आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। इस शिविर में पेट रोग, नेत्र रोग मेडिसीन सर्जरी नाक-कान-गला, स्त्री रोग, दंत रोड, हड्डी रोग एवं चर्मरोग के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। साथ ही शिविर में रक्तदान अभियान चलाया जायेगा। जिसमें बडी संख्या में समाजजन एवं नगर के नागरिक आकर अपना रक्तदान कर मानव सेवा के इस अभियान में अपना सहयोग देंगे। शिविर में आने से पूर्व पंजीयन हेतु प्रीतम वर्मा 9516276613, शुभम जाट 7694040401 से सम्पर्क किया जा सकता है। शिविर में आने वाले मरीज अपने साथ बिमारी के समस्त दस्तावेज, राशनकार्ड समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पुरानी रिपोर्ट साथ मे लावे।
श्रीमती तोमर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पृथ्वीसिंहजी भुवासा, जनपद अध्यक्ष खाचरौद करेंगे। शिविर के मुख्य आयोजनकर्ता धारासिंहजी सुरई अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नागदा ग्रामीण, मिलेन्द्रकसिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह तोमर, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया है।
शिविर को सफल बनाने की अपील संजीवनी फॅाउण्डेशन के विजयसिंह राठौड, राजेश इन्द्र, रवि आंजना, पप्पु सिसोदिया, इमरान मंसुरी, मधुबाला पोरवाल, आलोक नागर, महेश सिंह कुशवाह, जितेन्द्र सिंह कुशवाह, रामवेशसिंह कुशवाह, संजयसिंह सेंगर, अनिल सिंह चौळान, अन्तरसिंह तोर, भरत सेंगर, कृष्णसिंह तोमर, राकेशसिंह भदौरिया, विजेन्द्रसिंह भदौरिया, शैलेन्द्रसिंह कुशवाह, दरबारसिंह गोहिल, देवेन्द्रसिंह राठौर, गजेन्द्रसिंह चौहान, कालुसिंह चावडा, राजेन्द्रसिंह पंवार, संजयसिंह सोनगरा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, ठा. सुरेन्दं्रसिंह देवडा, रावले रामनाथसिंह नरूका, कु. दीपेन्द्रसिंह पंवार, विरेन्द्रसिंह सोलंकी, शैलेन्द्रसिंह चौहान, जितेन्द्रसिंह केसरिया, प्रवीणसिंह सरपंच, देवेन्द्रसिंह , लाला बना मंदूला गोकुलसिंहजी आदि ने की है।
उक्त जानकारी अ.भा. क्षत्रिय महासभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमलता तोमर ने दी है।

श्रीमती हेमलता तोमर
मो. 9343055195

Related posts

उज्जैन कलेक्टर द्वारा आज मंगलवार को विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

editor

कलेक्टर ने शनि मन्दिर एवं त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया 21 जनवरी को शनिचरी अमावस्या पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

editor

70 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में बना है महाकाल लोक का मानसरोवर भवन, 1500 लॉकर एवं 6 हजार मोबाइल लॉकर की सुविधा

Master_Admin

Leave a Comment