Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

 एकात्म से होती है अध्यात्म और तनावमुक्त जीवन की शुरुआत -प्रशिक्षक सुबोध चन्द्रा

 

मध्य प्रदेश के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा, और जन अभियान परिषद के माध्यम से। प्रदेश में एकात्म अभियान के तहत गांव गांव आयोजित हो रहे हैं शिविरों के आयोजन।

‌अंबाह/थरा। ।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ,हार्टफुलनेस शांति वनम कान्हा संस्था हैदराबाद के संयुक्त प्रयासों से एकात्मक अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत थरा में सेक्टर क्रमांक 3 ग्राम पंचायत कार्यालय पर शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को ध्यान का अभ्यास कराया गया जिसको अंबाह विकासखंड की नवांकुर संस्था श्री विधी चंद्र शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत थरा प्रभारी नरेंद्र कुमार ओझा रहे थरा से सह प्रभारी गौरव सिंह तोमर रहे मुख्य अतिथि प्रशिक्षण दाता सुबोध चन्द्रा वैज्ञानिक डी आर डी ओ दिल्ली रहे एव सहयोगी प्रशिक्षक प्रेमदीप कुलश्रेष्,व नवांकुर संस्था से नरेंद्र ओझा व प्रशिक्षण में सचिव अभिलाख सिंह रोजगार सहायक श्यामसुंदर सेंगर , हल्का पटवारी महावीर करौरिया ,वीएलई प्रदीप शास्त्री,सीएसी राजकुमार जैन, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र शिवानी शर्मा रानी देवी, रीता देवी, गुड्डी देवी महिलाओं सहित श्रृं ग्राम पंचायत चौकीदार , पवन राजौरिया, पत्रकार अवधेश सिंह तोमर, भीमसेन सिंह तोमर, आशीष राजौरिया, एवं गणमान्य लोगों के साथ साथ प्रस्फुटन समिति के सदस्य एमएसडब्ल्यू के छात्र एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र परामर्शदाता सभी की भागीदारी रही सभी प्रतिभागियों का परिचय करके औपचारिक भूमिका के बाद मुख्य प्रशिक्षक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां ध्यान योग्य का मानव जीवन में क्या महत्व है यह मानव जीवन को किस प्रकार निरोगी और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखता है मानव शरीर में नई ऊर्जा का संचार कर रक्त प्रभाव को शुद्ध करता है मस्तिष्क को शीतलता प्रदान करता है नए विचारों को जन्म देता है तथा मानव स्वस्थ जीवन जीने की मैं सफल होता है ।ध्यान योग शिविर का उद्देश्य लोगों को तनाव एवं भय मुक्त कराना है।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला

Master_Admin

भाजपा की संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई संपन्न

editor

जिले के समस्त पशुपालक अपने पशुओं में निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण करायें 

editor

Leave a Comment