Republic Breaking

देश

*थाना लहार पुलिस द्वारा दो अपराधों में घटना दिनाँक से फरार चल रहे बलात्कार करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

*थाना लहार पुलिस द्वारा दो अपराधों में घटना दिनाँक से फरार चल रहे बलात्कार करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

थाना लहार पुलिस द्वारा दो अपराधों में घटना दिनाँक से फरार चल रहे बलात्कार करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड*

 

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. असित यादव जी, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक जी के निर्देशन मे एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन मे थाना लहार पुलिस द्वारा बलात्कार के केश के एक आरोपी गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।
दिनाँक 29.02.2024 को फरियादिया द्वारा रिपोर्ट की कि दिनाँक 29.02.2024 को उसकी नाबालिग लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर से थाना लहार में अप.क्र.59/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा दिनाँक 01.03.2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की कि दिनाँक 29.02.2024 को उसकी नाबालिग लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर से थाना लहार में अप.क्र.60/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना उपरोक्त दोनो प्रकरणो में नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर धारा 366,376 भादवि, 5/6 पॉक्सो एक एक्ट इजाफा की गई। यह कि थाना लहार के अप.क्र.59/2024 एवं अप.क्र.60/2024 में आरोपी घटना दिनाँक 29.02.2024 से फरार चल रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा उनि. ध्यानेंद्र सिंह, का.उनि. सुरेश दत्त मिश्रा, सउनि. उदय सिंह, का.प्र.आर. सुनील शर्मा, सुशील शर्मा , जय कुमार, विशाल मिश्रा, भोला परस्ते, मनीष जादौन, रविकांत शर्मा की टीम गठित कर बलात्कार करने वाले आरोपी को लगातार रैकी करके महाराणा प्रताप चौराहा के पास कस्बा लहार को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।.                   सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि. ध्यानेंद्र सिंह, का.उनि. सुरेश दत्त मिश्रा, का.सउनि.उदय सिंह, का.प्र.आर. सुनील शर्मा, आर. सुशील शर्मा, आर. जय कुमार, आर. विशाल मिश्रा, आर. भोला परस्ते, आर. मनीष जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने अब तक के निचले स्तर 82.88 पर पहुंचा।

editor

जीवन मे सफल होने के लिए कृष्ण जैसा मित्र होना आवश्यक है:रामभूषण जी

editor

महज 16 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले पहले स्टूडेंट बने अगस्त्य जायसवाल, दोनों हाथों से लिखने की कला है अद्भुत

editor

Leave a Comment