Republic Breaking

अम्बाह

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे अम्बाह पी.जी.कॉलेज अम्बाह के छात्र – छात्र – छात्राएँ

 

(सत्रह विधाओं में करेंगे अपनी कला कौशल का प्रदर्शन)

अम्बाह – मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश से चल रहे रहे युवा उत्सव का तीसरा चरण अंतरजिला विश्वविद्यालय स्तरीय आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में तीन दिवसीय दिनांक 10, 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को आयोजित हो रहा है। इस युवा उत्सव में अम्बाह पीजी कॉलेज के छात्र कलाकार गायन, वादन, नृत्य, अभिनय, चित्रकला, रंगोली, से सम्बंधित 17 विधाओं में अपनी कला का कौशल दिखाएंगे। ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 02 नवम्बर से 7 नवम्बर तक जिले के पीजी कॉलेज मुरैना, कन्या महाविद्यालय मुरैना, विधि महाविद्यालय मुरैना, शासकीय महाविद्यालय जौरा व पीजी कॉलेज अम्बाह में कुल 22 विधाओं में प्रतियोगताएँ आयोजित हुईं थी। पीजी कॉलेज के प्रतिभागियों ने 21 विधाओं में सहभागिता की जिनमें 17 विधाओं में प्रथम स्थान व 4 विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।

प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव में 17 विधाओं में मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई के साथ विजय होने की शुभकामनाएं दी हैं। युवा उत्सव संयोजक डॉ. शशिवल्लभ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर पर भागीदारी हेतु सभी तैयारियां पूरी करवा दी हैं।

Related posts

आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला का आयोजन

Master_Admin

मुरैना की कु. शिवांगी एम्स में डॉक्टर बनकर देगी सेवायें

Master_Admin

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पीजी कॉलेज अम्बाह के विद्यार्थी करेंगे भागीदारी

editor

Leave a Comment