Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर किया गिरफ्तार

 

ममता बघेल

ग्वालियर ,- मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम से डकैत गुड्डा गुर्जर से मुड़भेड हुई है। इस दौरान गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है। ग्वालियर के भंवरपुर थाना क्षेत्र के बसौटा के जंगल में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ये शॉर्ट एनकाउंटर किया है। डकैत गुड्डा गुर्जर ने मुरैना और श्योपुर जिले में अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। उस पर अभी 60 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एनकाउंटर के बाद पुल‍िस ने गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। डकैत गुड्डा गुर्जर केऊपर 28 से ज्यादा अपराध दर्ज है। जिनमें तीन हत्याएं, पांच हत्या के प्रयास, अपहरण, अपहरण का प्रयास, फिरौती के साथ कई मामले दर्ज है। मुठभेड़ के समय गुड्डा गुर्जर अपने दो – तीन साथियों के साथ घाटीगांव के बसोड़ा के जंगल में मौजूद था। जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली थी। जिसके बाद उसे मुड़भेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना और श्योपुर जिले में आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर वीसी में नाराजगी जाहिर की थी। सीएम ने कहा कि दस्युमुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। शुक्रवार को जबकि सीएम मुरैना आ रहे हैं उससे पहले पुलिस ने यह अहम सफलता हासिल की हैं

Related posts

सीएम राइज शासकीय विद्यालय अमायन में हुआ सूर्य नमस्कार 

editor

बेटा-बेटी में भेदभाव करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो- सुमन कंजर सरपंच

editor

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अनुरूप आचरण ही सदैव अपनाना चाहिए- पुरुषोत्तम शर्मा

Master_Admin

Leave a Comment