Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

सीएम राइज शासकीय विद्यालय अमायन में हुआ सूर्य नमस्कार 

अरुण शुक्ला क्राइम रिर्पोटर

एमपी राइम्स शासकीय उ. मा. विद्यालय अमायन में आज दिनांक 12-1 2023 को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम किया गया जिसमें 500 से अधिक छात्र/ छात्राओं एवं संपूर्ण स्टाफ कथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम अमायन के सरपंच नीतू नरोत्तम सिंह ने भाग लिया । कार्यक्रम की मुख्य तैयारी की गई की सर्वप्रथम छात्र छात्राओं ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण को सुन सुनकर तत्पश्चात सूर्य नमस्कार के सभी चरणों को पूर्ण किया
यदुवीर सिंह पवैया जी द्वारा सूर्य नमस्कार को कराया गया इसके पश्चात भाषा प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा । शिक्षक वैभव कृष्ण दुबे द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की सन 1863 में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्म भारतीय धरा पर हुआ जिन्होंने अपने अध्यात्म सनातन के द्वारा संपूर्ण विश्व में भारत की अमिट छाप छोड़ी
इस मौके अमान सरपंच नीतू नरोत्तम सिंह ने छात्र-छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के बताएं आदर्श पर चलने को प्रेरित किया उन्होंने कहा हमें अपने राष्ट्र को शक्तिशाली बनाना है तो स्वामी विवेकानंद से देखकर हमें प्रेरणा लेनी चाहिए इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री टीकम सिंह कुशवाह जी बोलते हुए कहा हमें विवेकानंद जी के धेय्य वाक्य “आगे बढ़ो और तब तक बढ़ो जब तक लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो” का अनुसरण करते हुए हमें अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण के भाव से कार्य करना चाहिए।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

सत्य और निष्ठा की कसम खाकर राज गद्दी पर बैठने वालों को कभी झूठ नही बोलना चाहिए- ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी

editor

मध्यप्रदेश पुलिस की बो बहादुर महिला सूबेदार जिसने बचाई राहगीर की जान हर कोई कर रह है तारीफ आईजी ने भी किया सम्मानित – पढ़िए सोनम पाराशर के वारे में

editor

भिण्ड के सेमरपुरा में 244 नेत्र रोगियों मैं 81 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

editor

Leave a Comment