Republic Breaking

ग्वालियर

ग्वालियर पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस ने पहली बार हेरोइन बरामद की

ग्वालियर ममता बघेल

ग्वालियर पुलिस ने डिलीवरी देने आए कार सवार दो तस्करों को उपनगर मुरार से दबोचा है। तस्करों से तकरीबन 370 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ये है पूरा मामला

रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को सूचना मिली कि उपनगर मुरार में एम एच चौराहे के पास कार सवार दो युवक हेरोइन की खेप की डिलीवरी देने आए हैं। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की दो टीमें बनाकर इनकी धर पकड़ करने भेजी गईं। इस दौरान दोनों टीमों ने कार की घेराबन्दी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों के पास एक प्लास्टिक की थैली में पाउडर मिला है।

पूछताछ में दोनों तस्करों ने पाउडर हेरोइन ड्रग का होना बताया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम विष्णु यादव निवासी ग्वालियर और रामवीर गुर्जर निवासी भिंड बताए जा रहे हैं। दोनों तस्करों से तकरीबन 70 लाख रुपए कीमत की 370 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 07 सी ए 2713 बरामद की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ग्वालियर में हेरोइन की खेप किसे देने आए थे अब तक यहां कितनी ड्रग कहां कहां खपा चुके है

Related posts

मध्यप्रदेश पुलिस की बो बहादुर महिला सूबेदार जिसने बचाई राहगीर की जान हर कोई कर रह है तारीफ आईजी ने भी किया सम्मानित – पढ़िए सोनम पाराशर के वारे में

editor

ग्वालियर में दुकान के पुराने नोकर ही निकले शातिर चोर

editor

नवयुग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का हुआ स्वागत सम्मान

editor

Leave a Comment