Republic Breaking

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, एक्जिट पोल के नतीजे जारी

विनोद गुप्ता 

Himachal Exit Poll Results live 2022:थोड़ी देर में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आनेवाले हैं। यहां 12 नवंबर को एक ही चरण में सभी 68 सीटों पर मतदान हुआ था। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर 412 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं। अच्छी बात ये रही कि इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आनेवाले हैं, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है। ज्यादातर एजेसियां दोनों पार्टियों को लगभग बराबर सीटें देती दिख रही हैं। देखिये एक्जिट पोल के नतीजे –

हिमाचल प्रदेश (68 सीटें)

AajTak-Axis

Times Now-ETG

NewsX-Jan ki Baat

BJP

24 – 34

34 – 39

34 – 42

32 – 40

Congress

30 – 40

28 – 33

24 – 32

27 – 34

AAP

0

0 – 1

0

0

Others

4 – 8

1 – 4

1 – 3

हिमाचल प्रदेश में सत्ता बदलने की परंरपरा

हिमाचल प्रदेश में अब तक हर पांच साल में सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है। यानी सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है। मोटे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होता रहा है। राज्य में 2017 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी और इससे पहले 2012 में कां ग्रेस की सरकार बनी थी। यही वजह है कि बीजेपी कोशिश कर रही है कि इस बार सत्ता नहीं, परंपरा बदल जाए। इसलिए इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया था – राज नहीं , रिवाज बदलेंगे। यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे।

हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है। हिमाचल में फिलहाल बीजेपी की सरकार में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं। हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वो टिंग हुई थी। बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी

Leave a Comment