Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

पत्रकार कॉलोनी का लीज रेंट माफ करने मुख्यमन्त्री को दिया जाएगा स्मरण पत्र, पत्रकारों की श्रद्धा निधि २५ हजार करने देंगे माँग पत्र

लक्ष्मण सिंह तोमर – फोन 9926261372 

मप्र पत्रकार संघ, प्रेस क्लब एवं पत्रकार कॉलोनी संघर्ष समिति की आज संयुक्त वृहद बैठक में निर्णय

ग्वालियर,  फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में मप्र पत्रकार संघ, प्रेस क्लब एवं पत्रकार कॉलोनी संघर्ष समिति की आज संयुक्त वृहद बैठक आयोजित हुई। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने इस बात पर गहन रोष प्रकट किया कि ग्वालियर स्थित मामा माणिकचन्द वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी का लीज रेंट माफ करने की मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ८ जनवरी २०२१ को पत्रकार वार्ता में की घोषणा करने के बाद भी आज तक ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा लीजरेंट माफ नहीं किया गया है। इसे लेकर मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह की आगामी प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के समय उन्हें स्मरण पत्र सौंपा जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री से वरिष्ठ पत्रकारों को मिलने वाली श्रद्धा निधि १० हजार रुपये से बढ़ा कर २५ हजार रुपये करने एवं दिवंगत पत्रकारों की श्रद्धा निधि उनकी धर्मपत्नी को दिए जाने के लिए भी मुख्यमन्त्री को मांगपत्र सॉंपकर आग्रह किया जाएगा।

बैठक में प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा, इलेक्ट्रानिक मीडिया अध्यक्ष राज दुबे, मप्र पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक तोमर, मामा माणिकचंद बाजापेयी पत्रकार कालोनी सघर्ष समिति अध्यक्ष राजेंद्र तलेगाँवकर, वरिष्ठ पत्रकार बच्चन बिहारी, सुरेश दंडोतिया, जोगेंद्र सेन, रामकिशन कटारे, मुकेश सक्सेना, प्रमोद शिंदे, हरीश दुबे, रवि यादव, राजीव नगाइच, राजीव गुप्ता, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, राकेश वर्मा, रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, बबलू भोंसले, शाहिद खान, संजय चंदेल सहित बडी संख्या में पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।

बैठक में पत्रकारों को रेल यात्रा रियायत पुन: दिए जाने के लिए स्थानीय सांसद, मंत्री एवं मुख्यमन्त्री को ज्ञापन देने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगाने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने, पत्रकार कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क निर्माण, पार्क का विकास, कॉलोनी में अमृत योजना के तहत पानी की लाइन डालने, सीवर लाइन एवं सीवर चैंबरों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर आवाज उठाकर उत्तरदायी विभागों व मंत्रियों तक अपनी बात पहुंचाने एवं निराकरण न होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने पर सहमति बनी। पत्रकार कॉलोनी की सोसायटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया।

 प्रहलाद भाई बने पत्रकार संघ की आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

मप्र पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा ने बैठक के दौरान प्रजापिता बृह्मकुमारी मिशन से जुड़े वरिष्ठ विचारक व बुद्धिजीवी बीके प्रह्लाद भाई को मप्र पत्रकार संघ की आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर पत्रकार साथियों ने बीके प्रहलाद भाई का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी। प्रहलाद भाई ने इस अवसर पर अपने प्रेरक उदबोधन में पत्रकारों को तनाव मुक्ति के उपयोगी टिप्स दिए।

Related posts

MP Election 2023: कांग्रेस शासित राज्यों की योजनाओं को MP में अपने वचन पत्र में शामिल करेगी पार्टी

editor

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले- संध्या राय, सांसद

editor

समदर्शी महाराज अनन्त विभूषित स्वामी देवनायकाचार्य समाधिस्थ

editor

Leave a Comment