Republic Breaking

ग्वालियर मध्यप्रदेश

प्रदेश का पहला मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चार पैर वाली बच्ची ने जन्म ने लिया

ममताबघेल ग्वालियर

प्रदेश का पहला मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में चार पैर वाली बच्ची ने जन्म ने लिया

ग्वालियर  बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी डॉक्टरों ने बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कर दिया है जानकारी के अनुसार सिकंदर कंपू की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते बुधवार को केआरएच में भर्ती कराया गया था रात में उसने एक बच्ची को जन्म दिया बच्ची के चार पैर हैं बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि अंबे का कहना है कि कभी-कभी जुड़वा बच्चों के केस में इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं या फिर पोलीमेंलिया की शिकायत हो सकती है इस कारण से दोपहर अतिरिक्त आ जाते हैं डॉक्टर अंबिका यह भी कहना है कि बच्ची को दो पैर अतिरिक्त आए हैं उन्हें सर्जरी कर हटाना पड़ेगा इसका बाल एवं शिशु रोग विभाग के सर्जन डॉक्टर दिलीप गुप्ता जांच रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेंगे

कमलाराजा अस्पताल की बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरडी दत्ता का कहना है बच्ची का इलाज उन्हीं के अधीन किया जा रहा है चार पैर की बच्ची को पोलो में लिया रोक की परेशानी है इसमें उनका शरीर अतिरिक्त डिवेलप हो जाता है हिंदुस्तान में अब तक चार ही बच्चे इस बीमारी से ग्रस्त हो पाए हैं प्रदेश का यह पहला मामला है बच्चे के अतिरिक्त दोपहर जो निकले हैं उसकी हड्डी कूल्हे के ऊपर भाग से जुडी जुडी हुई है इसलिए इसकी दो सर्जरी होने पर दोनों पैरों को निकाला जा सकेगा और वह सामान्य स्थिति में आ जाएगी

Related posts

MP Election 2023: कांग्रेस शासित राज्यों की योजनाओं को MP में अपने वचन पत्र में शामिल करेगी पार्टी

editor

बाल विवाह के दुष्प्रभाव से बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है- कपिल सैन

editor

फूड अधिकारियों ने पोरसा में दो गाड़ियां से लिये दूध के सैम्पल 

editor

Leave a Comment