Republic Breaking

भिण्ड

वनखंडेश्वर ओर अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया

कावंड़ियों ने श्रंगीरामवपुर के गंगा घाट से जल लाकर भोलेबाबा का किया जलाभिषेक

भगवान शिव की बारात में रहा भक्तों का रहा सैलाब

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड
भिण्ड।भिण्ड में महाशिवरात्रि के दिन हजारो की संख्या में श्रद्धालु जिला मुख्यालय से 60 कोस से अधिक की दूरी पर स्थित श्रंगीरामपुर गंगा घाट से पैदल चलकर कांवड़ों में गंगा जल भर कर लाते हैं। कांवड़िये गंगाजल से शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। चारों तरफ कांवड़ियों की धूम रहती है। इसी कडी में इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के पर्व पर वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर, कुंडेश्वर,कालेश्वर महादेव,अर्धनारीश्वर, त्रयम्बकेश्वर एवम गौरी घाट पर स्थित मन्दिरो पर भोलेनाथ की पिंडी का अभिषेक कर पिंडीदर्शन किया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी शाम को भगवान भोले नाथ की बारात गौरी घाट से चलकर भिण्ड शहर के मुख्यमार्गों से होकर निकाली । भगवान भोलेनाथ लाल बत्ती की पालकी में सवार होकर निकली। उनके साथ दर्जनों रथ बग्घियों पर झांकियां निकली। बारात को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। बारात महोत्सव समिति के डॉ रमेश दुबे और उनके साथियों ने लोगों को पीले चावल देकर लोगों को शिव बारात में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है।

Related posts

मेहगांव में पुरानी चनावी रंजिशन चली गोली तीन की मौत

editor

थाना लहार पुलिस व्दारा कायमी के 06 घण्टे के भीतर गुम हुई 01 नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों से मिलवाया।

Sanjeev Sharma

कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर चल रही है नगर परिषद मालनपुर अधिकारियों के पास मीडिया के जवाब नही

editor

Leave a Comment