Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

शिव बारात अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है : पाठक

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिंड

जिला अस्पताल पर शिव बारात का फूल वर्षा कर स्वागत किया

भिंड : महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में 12वीं बार भोलेनाथ की बारात निकाली गई. इस दौरान नाचते-गाते श्रद्धालुओं के साथ-साथ शहरवासी भी बाराती बने. शिव बारात का शहर में जिला अस्पताल पर समाजसेवी रोहित शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत एवं किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रक्षपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजसेवी रोहित शर्मा एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाली शिव बारात में संपूर्ण शहरवासी एकजुट होकर नाचने गाने का भव्य नजारा देखने को मिलता है।

पूरा शहर शिव बारात का साक्षी बनता है और शिव बारात अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है।

किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत एवं किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रक्षपाल सिंह ने कहा कि शिव बारात में बाहर से आए हुए कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने को मिलती है और इस शिव बारात का भव्य नजारा देखने को शहर भर के महिला पुरुष बेताबी से प्रतीक्षा करते है।

इस अवसर पर अमित जैन, शेरू पचौरी, धर्मेंद्र तिवारी, संतोष भारौली, मोनू नरवरिया, दीपू तोमर, प्रतीक पांडे, सौरभ जैन , विकास बंसल, हर्षवर्धन भदौरिया, सुरेंद्र पचौरी, श्यामू भारौली, गौरव बोहरे, छोटू भदौरिया, टीनू भारौली,लालू परसोना, राहुल राजावत आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

भोपाल – होमगार्ड में 35 साल की उम्र तक हो सकेगी भर्ती गृह विभाग ने भर्ती नियम में किया संशोधन।

editor

बच्चे कानूनी रूप से बने साक्षर

Sanjeev Sharma

ग्वालियर में वूमेन एंपावर्नमेंट क्लब का क्रिसमस सेलिब्रेशन

editor

Leave a Comment