Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

स्वच्छता एवं यातायात जागरूकता को समर्पित रहा रासेयो शिविर का चौथा दिन

अम्बाह।महात्मा लोचनदास उ.मा.विद्यालय एवं जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय अम्बाह की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर का चौथा दिन स्वच्छता एवं यातायात जागरूकता को समर्पित रहा। जिसके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता , रैली एवं हाथ धुलवाने की गतिविधियां हुईं। आज के बौद्धिक सत्र में महात्मा लोचनदास विद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा ने शिविरार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता के विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। क्योंकि अस्सी प्रतिशत बीमारियां स्वच्छता के अभाव में होती हैं।अतः हम सभी को न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना होगा बल्कि सामुदायिक स्वच्छता के लिए भी सक्रिय पहल करनी होगी। तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। शिक्षक नितिन सिंह तोमर ने रोड़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात संकेतों और नियमों के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व जय हिन्द बिस्मिल महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हरिओम शर्मा के संयोजन में यातायात विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई जिसमें शिविरार्थियों ने यातायात संकेतों का बखूबी चित्रांकन किया और स्कूली विद्यार्थियों के साबुन से हाथ धुलवाकर हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र के पश्चात सांयकाल शिविरार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया।

आज के सम्पूर्ण आयोजन में रासेयो स्वयं सेवक देवेश शर्मा, रमन सिंह तोमर, चन्द्रभान शर्मा, विकास तोमर, राघवेन्द्र सिंह, गणेश वैश,सूरज सिंह, साक्षी शर्मा,वर्षा तोमर, रानी सिकरवार , रौनक शर्मा, मुस्कान राठौर और नंदनी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related posts

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तरैनी पंचायत के सचिव बनवारी लाल शर्मा किया निलंबित 

editor

तीर्थंकर का जन्म अंतिम जन्म होता है-जिनेश जैन देखें भव्य जन्माभिषेक जुलूस की झलकियां

editor

जीव कर्म बन्धनों को तोड़कर स्वतन्त्र होना चाहता है-जय निशांत आज 11 बजे हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

editor

Leave a Comment