Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

दतिया में 4 सरपंच व 918 पंचों के निदर्शन पत्र 30 तक जमा होंगे

दतिया जिले के 4 सरपंच, 918 पंचों के लिए होंगे चुनाव 30 मई तक नाम निर्देशन पत्र होंगे जमा

दतिया @republicbreking.com>>>>>>>>> मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशों के तहत् जिले के लिए पंच एवं सरपंच पदों के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आज से शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्र 30 मई तक समय 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

31 मई प्रातः 10.30 बजे प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी। 2 जून को अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी पश्चात् उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं 918 पंच पद के रिक्त स्थानों के लिए 13 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।

जिसमें दतिया जनपद पंचायत के तहत् ग्राम पंचायत रेड़ा, धवारी, गुलमऊ और बसवाहा में निर्वाचन होगा। जबकि पंच पद हेतु दतिया जनपद पंचायत में 264 पदों के लिए, सेवढ़ा में 325 और भाण्ड़ेर में 329 पंच पद के लिए मतदान होगा।

Related posts

मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड श्री जितेंद्र लिटौरिया, अध्यक्ष (कैबनेट मंत्री दर्ज़ा प्राप्त) के दतिया आगमन पर जिले में हुआ स्वागत

editor

हनुमानगढ़ी श्री राजीवदास जी का भावपूर्ण ससगत हुआ

Republic Breaking

संगीत साधकों के सम्मान में 25 दिसंबर को तबला दिवस मनाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Master_Admin

Leave a Comment