Republic Breaking

भिण्ड

लहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही 05 अंतर राज्जीय शातिर लुटेरे लहार पुलिस की गिरफ्त में

अरुण शुक्ला क्राइम रिपोर्टर RB न्यूज़ भिण्ड

लुटेरों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण , 15 मोबाइल फोन , 03 टेबलेट , 02 मोटर साइकिल, 01 पिस्टल,01 कट्टा, 05 जिंदा राउंड सहित 11 लाख का सामान बरामद

06 लूट और 01 चोरी की घटना का हुआ खुलासा

लुटेरों ने लहार थाने में 03 लूट, उमरी थाने में 01 लूट, नागपुर, कच्छ में 01-01 लूट सहित थाना नयागांव में 01चोरी की घटना को दिया था अंजाम

25 .06.24 को बीच लहार कस्बे में व्यापारी महेश चंद्र सोनी को गोली मारकर पुलिस को चैलेंज करने वाले 03 लुटेरों को लहार पुलिस ने मोटर साइकिल, पिस्टल सहित किया गिरफ्तार

धौलपुर से अभिनेष जाटव नामक गैंग लीडर करता था गैंग को ऑपरेट

घटना दिनांक को अभिनेष जाटव निवासी ग्राम दिहौली जिला धौलपुर, भोलू गुर्जर निवासी जुगईपुरा जिला धौलपुर, टिंकू जाटव निवासी रावतपुरा सानी थाना लहार ने अपाचे मोटरसाइकिल से पहले रेकी की फिर व्यापारी का पीछा कर गल्ला मंडी में महेश चंद्र सोनी व मुकुल गुप्ता को गोली मार दी थी एक गोली बदमाश टिंकू जाटव के पेट में भी लगीं जिसका उसने अपने साथियों के साथ ग्वालियर धौलपुर तथा आगरा में चोरी छुपे इलाज कराया । जो वर्तमान में जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती है ।

07.01.24 को बंटी सोनी के साथ राहुलि उबारी रोड पर अभिनेष जाटव ने अपने साथी दीपक कुशवाह, अशोक प्रजापति के साथ मिलकर कट्टा से फायर कर की थी लूट की घटना , घटना में प्रयुक्त कट्टा , गाड़ी सहित लूटा माल बरामद

23.06.24 को अंतीयनपुरा से सुंदरपुरा की ओर आने वाली रोड पर बाबूराम जाटव निवासी लहार व उसके परिवार के साथ मारपीट कर लूट करने वाले अवधेश उर्फ छूट्रन राजावत, जाकिर नट, निवासी बंगरा, पंकज राजावत निवासी बिरिया थाना माधोगढ़ का किया पर्दाफाश भेजा सलोखो के पीछे लूटा माल बरामद

21.05.24 को मनोज कुमार गुप्ता निवासी सुभाष नगर भिंड के साथ मोतीपुरा धजे का पुरा के बीच आम रोड पर बाइक सवार तीन लुटेरे ने 90000 रुपए एक मोबाइल लूट लिया था थाना लहार पुलिस ने इस लूट का खुलासा किया उक्त लूट अवलेश जाटव, सविनेश जाटव तक टिंकू जाटव ने घटित की थी ।

लहार लूट में जिस मोटर साइकिल का बदमाशो ने इस्तेमाल किया वह 03.04.24 को मधुपुरा थाना नयागांव से चोरी की थी ।

आरोपी अभिलेष जाटव, दीपक कुशवाह, अशोक प्रजापति ने 23.05.23 को कामठी थाना कापर खेड़ा जिला नागपुर से कट्टे से फायर कर सोने की चैन, i phone लुटा था जिसमे अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 280 / 23 पंजीबद्ध है । लूटा हुआ मोबाइल i phone बदमाशो से बरामद

थाना आदिपुर जिला कच्छ से आरोपियों द्वारा i phone और सोने चांदी के गहनों की लूट की थी लूटा हुआ i phone बदमाशो से किया बरामद

बदमाशो के पास मिले मोबाइलों की जांच के पश्चात और भी खुलासे होने की संभावना

पकड़े गए लूटरो के विरुद्ध गुजरात के कच्छ, महाराष्ट्र के नागपुर, राजस्थान के धौलपुर, भिंड, ग्वालियर में लूट , डकैती,चोरी के एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है ।

थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, उनि द्यानेंद्र सिंह, उनि गिरीश शर्मा प्रधान आर सुनील शर्मा थाना लहार , मिहोना, रावतपुरा की टीम, उनि वैभव तोमर थाना प्रभारी नयागांव, उनि अतुल भदौरिया थाना प्रभारी बरोही, सउनि सत्यवीर सायबर सेल प्रभारी व संपूर्ण सायबर टीम की रही भूख्य भूमिका

Related posts

जियो कम्पनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Sanjeev Sharma

शादी समारोह में कोई भी व्यक्ति हर्ष फायर नहीं करेगा भिण्ड जिला दण्डाधिकारी ने धारा 144 के तहत् जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश…

editor

कलेक्टर ने सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा भिण्ड की मान्यता की निलंबित

Sanjeev Sharma

Leave a Comment