Republic Breaking

भिण्ड

जियो कम्पनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

 अपने अपराधिक रिकॉर्ड के दम पर देता था धमकी।

 जियो फाईबर कम्पनी के कर्मचारी से की गई 01 लाख रुपये की मांग।

 कुछ दिनों पहले ही आया था हत्या के केस में जेल से बाहर।

अधीक्षक भिंण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक  अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी० मुकेश शाक्य द्वारा थाना क्षेत्र के गुण्डा, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में जियो फाईबर कम्पनी के कर्मचारियों से भिण्ड में सेवायें संचालन करने के एवज में एक लाख रूपये की फिरौती व दो जियो फाईबर कनेक्शन मांगने वाले आरोपी को थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है।

जियो फाईबर कम्पनी के कर्मचारी द्वारा  पुलिस अधीक्षक  भिण्ड को एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख किया कि सीतानगर भिण्ड निवासी आरोपी द्वारा फरियादी से  से लगातार दो जियो कनेक्शन व एक लाख रूपये की मांग की जा रही है, पैसे तथादो कनेक्शन नहीं देने पर जियो फाईबर कम्पनी का काम भिण्ड में नहीं चलने तथा कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दे रहा था। फरियादी ने दहशत में आकर आरोपी को दो जियो के कनेक्शन दे दिये थे। आरोपी एक लाख रूपये की मांग पर अडा रहा और बार-बार फरियादी को बुलाकर उसे जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता था। उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड द्वारा गम्भीरता से लिया गया और आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा सायबर सेल टीम के सहयोग से आरोपी को चन्द घण्टों में गिरफ्तार कर लिया।

सराहनीय भूमिका-

उक्त सराहनीय कार्य में निरी मुकेश शाक्य, उनि नागेश शर्मा, उनि विजय शिवहरे, उनि प्रमोद तोमर, उनि प्रदीप भदौरिया, सउनि भानू प्रताप यादव, सउनि रामेश्वरदयाल भारती, प्रआर गुरूदास, सोनेन्द्र, सुनील पाण्डेय, विनोद कुमार, राजेश मदुरिया, प्रदीप केन, विनोद सगर, जयप्रकाश शर्मा, नवीन पचैरी, आर सन्दीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सोनू दुबे, दलवीर, ओमप्रकाश यादव, मदन गोपाल, भूपेन्द्र तोमर, भूपेन्द्र राजावत, दिलीप कुमार, आदित्य चैहान, दिलीप शाक्य, राजकुमार लोधी, विष्णु तोमर, अनिल जाट, अशोक यादव, देवेन्द्र शर्मा, दीपक जादौन, अतुल पाण्डेय, अनूप यादव, राहुल शुक्ला सै. रमेश बघेल, सै० धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

15 हजार के ईनामी दुष्कर्म के मामले मे तीन फरार आरोपियों को दबोह पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

Master_Admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक बनने पर भदौरिया का किया स्वागत

Master_Admin

बुढ़वा मंगल को श्रद्धालुओं के लिए दंदरौआ धाम मंदिर में दर्शनों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी- श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज

Master_Admin

Leave a Comment