Republic Breaking

भिण्ड

भूतपूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजन अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन पर डटे रहे

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

भिण्ड । भूतपूर्व सैनिक संघ के नेतृत्व में भिंड कलेक्ट्रेट पर वीर नारी और पूर्व सैनिक शहीद परिवारों की समस्याओं को लेकर दूसरे दिन भी बैठे धरने पर ,प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने बताया कि हमारा धरना शहीद परिवारों को उनका सम्मान वापिस दिलाने को लेकर है,हमारे फौजियों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं पूर्व सैनिक जगह जगह मारे मारे फिर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है,अमर शहीद पवन भदौरिया के परिवार को सम्मान राशि अभी तक नहीं मिली जिसमें भिंड कलेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की उनके पिताजी राजकुमार भदौरिया को ऑफिस में खड़े रखा बैठने तक कुर्सी नहीं दी बदतमीजी से बात की कुछ दिन पहले कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया से अभद्र बरताव किया, शहीद कालोनी को तोड़ने के नोटिस दिए हैं,दूसरे दिन भी धरने पर भिंड कलेक्टर नहीं आए भिंड की भूमि पर जिस तरह भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के धरने को नजर अंदाज किया गया वो निंदनीय है,भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारी मांगे तुरंत मानी जाए भिंड कलेक्टर अपने राजशाही व्यवहार के लिए माफी मांगे अन्यथा कल से आंदोलन का स्वरूप कलेक्टर ने अपनी पूरी नौकरी में नहीं देखा होगा वैसा दिखाई देगा आज के धरने में कार्यकारी अध्यक्षअजमेर सिंह भदौरिया,कैप्टन हुकुम सिंह,पुष्पराज सिंह,कप्तान सिंह,राममिलन सिंह भदौरिया,महेश करारिया फौजी गोहद,रामजीलाल भदौरिया,रमेश पाल,शिवरतन सिंह तोमर, करन सिंह,रामजी लाल बघेल,अतर सिंह गुर्जर,रामलछमन सिंह,रामबरन सिंह,रघुराज सिंह,एन के शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा,कुलदीप सिंह भदौरिया,शिवरतन सिंह भदौरिया आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।

Related posts

जियो कम्पनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Master_Admin

भिण्ड निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर BLO निरंजन सिंह गुर्जर तत्काल प्रभाव से निलंबित

editor

15 हजार के ईनामी दुष्कर्म के मामले मे तीन फरार आरोपियों को दबोह पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

Master_Admin

Leave a Comment