Republic Breaking

अम्बाह मुरैना

पी.जी. कॉलेज अम्बाह में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

 

(छः में से छः विधाओं में पीजी कॉलेज अम्बाह प्रथम)

अम्बाह – मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित जिला स्तरीय युवा उत्सव शुक्रवार को अम्बाह पीजी कॉलेज के ऑडियो विजुअल हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें छः विधाओं में प्रतियोगिताएँ हुईं। शासकीय पीजी कॉलेज मुरैना, शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना, शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना, शासकीय महाविद्यालय जौरा के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

एकल गायन सुगम में पीजी कॉलेज अम्बाह के अभिमन्यु तोमर प्रथम, कु पूर्णिमा राजावत शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना द्वितीय, शासकीय विधि महाविद्यालय से क्षितिज पाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

समूह गायन भारतीय में पीजी कॉलेज अम्बाह प्रथम,

शासकीय पीजी कॉलेज मुरैना द्वितीय व शासकीय महाविद्यालय जौरा तृतीय स्थान पर रहा।

एकल गायन पाश्चात्य में पीजी कॉलेज अम्बाह की सौम्या शर्मा ने प्रथम व जौरा कॉलेज की वैशाली पारासर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

साथ ही समूह गायन पाश्चात्य, एकल गायन शास्त्रीय व एकल वादन गैर थाप में अम्बाह पीजी कॉलेज प्रथम रहा।

इस तरह छः विधाओं में पीजी कॉलेज ने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगताओं में भागीदारी के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराज सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दी। निर्णायक मंडल में जिले के अन्य महाविद्यालयों के प्रोफेसर शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना से डॉ. हेमा सिंह, पीजी कॉलेज मुरैना से डॉ. रंजना पाठक, डॉ. मंजुलता शर्मा व जौरा कॉलेज से डॉ एसपी उच्चरिया व पीजी कॉलेज अम्बाह के प्रो व्ही मेढेकर, डॉ कमल भारद्वार, व्हीके जैन, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मंजू तोमर, डॉ. कौशलेंद्र उपाध्याय, डॉ. रामकिशोर उपाध्याय थे । कार्यक्रम का संचालन प्रो नेहा तोमर व आभार युवा उत्सव के संयोजन डॉ. शशिवल्लभ शर्मा ने किया। युवा उत्सव समिति सदस्य डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव व प्रो पंकज भदौरिया का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

Morena News : गहन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन सुमावली एवं मुंगावली में किया गया।

editor

शनिवार पाठशाला के माध्यम से जन जन तक बीमा पहुंचाने हेतु अभिकर्ताओं को किया गया जागरूक 

editor

चम्बल की धरती ऋषि मुनियों की धरती है-नरेन्द्रसिंह तोमर

editor

Leave a Comment