Republic Breaking

दतिया

नेहरु युवा केंद्र दतिया ने मनाया संविधान दिवस जानो अपना संविधान- नागरिक जागरूकता कार्यक्रम

दतिया – राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र दतिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन नेहरु युवा केंद्र दतिया द्वारा जिला पंचायत सभागार में किया गया जिसमें जिले के विभिन्न युवा मण्डलों के लगभग 60 से युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करके किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारों के साथ कर्तव्यों के लिए भी सजग रहने की आवश्यकता है, अधिकार एवं कर्तव्य दोनों के समन्वय से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महिपाल सिंह एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सुनील त्यागी मौजूद रहे। इसी के साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री धनंजय मिश्रा (अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दतिया) उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत उदबोधन दतिया युथ आइकॉन शायना कुरैशी द्वारा किया गया, जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र दतिया श्री कपिल सेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा ये कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं साथ ही संविधान के प्रति सभी युवाओं को पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रतिबद्ध रहने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन श्री रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति नवांकुर संस्था द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में एक क्विज (प्रश्नमंच प्रतियोगिता) का आयोजन भी किया गया जिसमें 5 विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त युवाओं को सहभागिता प्रमाण पत्र नेहरु युवा केंद्र दतिया द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन ” preamble wall (प्रस्तावना की दीवार पर हस्ताक्षर) कर किया गया।

कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष, अंकित शर्मा, अनुराग शर्मा, नेहरु युवा मंडल सीतापुर के आयुष राय, शिवा राय, जिगना भूपेन्द्र परिहार, इंदरगढ़ से प्रदीप कुशवाहा, मोनिका झा, सेमई से बलबीर पाँचाल, अशोककुमार शाक्य, ललउआ से अभिषेक लिटौरिया, सुनील दाँगी, अतुल गौतम, धीरज कर्ण, गौरव, बबली राजा परमार, मोहिनी परिहार, ऋतुराज यादव, सहित युवा मण्डलों के युवा व राष्ट्रीय युवा सेवकों की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त ब्रजेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया। उक्त जानकारी लेखाधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने दी।

Related posts

रतनगढ़ माता मंदिर नवरात्रि मेले की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न

editor

चंद्रयान-3 भरेगा आज चंद्रमा की ओर उड़ान: मिशन चंद्रयान-3

editor

संदीप माकिन दतिया कलेक्टर व संजय कुमार होंगे श्योपुर कलेक्टर

editor

Leave a Comment