संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिण्ड जिले के अन्तर्गत भिण्ड, मिहोना एवं लहार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया पटवारियों द्वारा सीएम हैल्पलाईन के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है और संबंधित पटवारी अपने हल्के पर अनुपस्थित पाये जाने पर 8 पटवारियों को तत्काल निलंबित किया है।
कलेक्टर ने जिन पटवारियों को निलंबित किया है उनमें तहसील लहार के हल्का मेहरा बुजुर्ग के पटवारी बेताल सिंह, लहार के हल्का जलालपुरा के पटवारी उमाशंकर नरवरिया, तहसील लहार के हल्का दबोह के पटवारी मनोज जाटव, तहसील भिण्ड हल्का नुन्हाटा के पटवारी रेखा श्रीवास्तव, तहसील भिण्ड हल्का परसोना के पटवारी अजीत यादव, तहसील मिहोना के हल्का मछण्ड पटवारी कृष्ण कुमार, तहसील मिहोना के हल्का अचलपुरा पटवारी मुन्नालाल बाथम एवं तहसील मिहोना के हल्का रहावली उवारी के पटवारी नवलदत्त थापक शामिल है।
उन्होंने उपरोक्त पटवारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड रहेगा। निलंबित अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।