ग्वालियर में BAMS डॉक्टर की लापरवाही से 8वीं के छात्र की जान चली गई, जानकारी के मुताबिक बच्चे को दो दिन से बुखार आ रहा था, जिसके चलते डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, इंजेक्शन लगाने के आधे घंटे में ही मरीज की मौत हो गई …
ग्वालियर – घटना ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र की फूटी कॉलोनी की है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की कीमत 13 साल के 8वीं के छात्र ने अपनी जान देकर चुकाई। बच्चे को दो दिन से बुखार आ रहा था तो परिजन उसे हुरावली रोड स्थित गुर्जर क्लीनिक ले गए जहां डॉ. धीरज गुर्जर ने उसका इलाज किया। इलाज के नाम पर बच्चे को इंजेक्शन लगाया लेकिन 15 मिनट में ही बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, फिर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टर ने हाथ खड़ा कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे जयारोग्य अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया मृत्यु के बाद परिजनों ने हुरावली चौराहा पर चक्काजाम कर दिया
Update – रोहित जाटव की मृत्यु को लेकर हुए चक्का जाम आंदोलन में पहुँचे पूर्व विधायक मन्नालाल गोयल
रोहित जाटव की इलाज के दौरान हुई मृत्यु को लेकर आक्रोशित परिजनों द्वारा हुरावली चौराहे पर किए गए चक्काजाम में आंदोलन के दौरान पूर्व विधायक मन्नालाल गोयल ने मौके पर पहुँचकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की और परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया !!!