Republic Breaking

मुरैना

नयापुरा गांव में हुआ शहीद सीआरपीएफ के जवान राजवीर शर्मा का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भीमसैन सिंह तोमर 

नम आंखों से अपने लाल को दी अंतिम विदाई, ड्यूटी के दौरान हो गई थी मौत

प्रशासनिक अधिकारी शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल ग्रामीणों में आक्रोश

अंबाह। सीआरपीएफ में दिल्ली में पदस्थ उप निरीक्षक राजवीर शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा निवासी ग्राम नयापुरा तहसील अंबाह का ड्यूटी के दौरान अचानक गोली चल जाने से निधन हो गया राजवीर शर्मा 1991 से सीआरपीएफ में पदस्थ होकर देश की सेवा कर रहे थे। सेवा के दौरान ही 3 फरवरी 2023 को अचानक गोली लग जाने के कारण ऑन ड्यूटी वह दिल्ली में शहीद हो गए उनके परिवार में चार बेटियां और एक 10 वर्ष का बेटा है। जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं वही दो बेटियां अविवाहित हैं। 28 जनवरी को वह छुट्टी काट कर गांव से ड्यूटी पर गए थे। रविवार को राजवीर शर्मा का शव उनके पैतृक गांव नयापुरा में पहुँचा जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके 10 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस दौरान संपूर्ण माहौल भारत माता की जय एवं राजवीर शर्मा अमर रहे के नारों से गूंज उठा। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर नयापुरा पहुंचा तो जवान की पत्नी सहित मां, भाई व अन्य परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे थे। परिवार के अलावा गांव के हर व्यक्ति की आंखो में आंसू थे। अंतिम संस्कार के दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी शहीद के अंतिम संस्कार में उपस्थित नही हुआ।

Related posts

शास महाविद्यालय रजौधा में कारगिल विजय दिवस का आयोजन

Master_Admin

तीन दिवसीय ध्यान/योग शिविर सेक्टर दो नयापुरा में सम्पन्न 

Master_Admin

भाजपा की संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई संपन्न

editor

Leave a Comment