Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश सहज चैतन्य रथयात्रा

सहजयोग है महायोग – अमित अग्रवाल संयोजक सहज परिवार

Datia@ ripublicnews.com सहजयोग ध्यान के जरिए लोगों को तनावमुक्त जीवन का संदेश देने के लिए सहज चैतन्य रथयात्रा इन दिनों भारत भ्रमण पर है। यह रथ यात्रा 25 फरवरी को दतिया पहुंची। रथयात्रा के नगर आगमन पर झांसी चुंगी पर दतिया के सहजयोग साधकों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर यात्रा का स्वागत अभिनंदन भावपूर्ण तरीके से किया गया।

चैतन्य रथ ने झांसी चुंगी से दतिया नगर में प्रवेश किया। जहां से सहजी भाई बहन रैली के रूप में रथयात्रा के साथ चले। रथयात्रा बुंदेला कालोनी स्थित श्रीरतन बिहार वाटिका पहुंची।

वाटिका में यात्रा के पहुंचने पर सहज योग से जुड़े साधक परम पूज्य आदिशक्ति श्री माताजी निर्मला देवी जी के चित्र को चुनरी की छांव में पुष्पवर्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए। जहां पूरे श्रद्धाभाव के साथ माताजी निर्मला देवी जी के चित्र का पूजन हुआ। इस अवसर पर सहज परिवार के संयोजक, समन्वयक, नगर समन्वयक, सहजी परिवार के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सहजयोग आध्यात्मिक जीवन का आधार : सहजयोग परिवार से जुड़े युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य सहजयोग परिवार द्वारा आध्यात्मिक चेतना के प्रति आमजन को ज्ञान कराने के साथ सहजयोग के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

इसी उद्देश्य को लेकर परम पूज्य आदिशक्ति श्री माताजी निर्मला देवी जी द्वारा प्रणित सहज योग की चैतन्य रथयात्रा पूरे भारत भ्रमण पर है। उन्होंने बताया कि सहजयोग के माध्यम से आज लाखों परिवार चैतन्य को आत्मसात करते हुए सुख, शांतिपूर्ण व आनंदमय एवं आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं।

यात्रा के दौरान भी माताजी की पूजा अर्चना, भजन कीर्तन के साथ ध्यान योग किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

स्वयंसेवी संस्थाओं का स्वर्णिम भारत में अभूतपूर्व योगदान- हरिभाई मोडी

editor

गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

editor

सीमा पर युद्ध में पहली गोली सीने पर खाने को तैयार रहते हैं हमारे बीएसएफ के जवान

editor

Leave a Comment