Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

भिंड अर्धनारीश्वर मंदिर पर पुष्प और गुलाल से मनाई गई होली

 

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिंड

होली के अवसर पर भिंड अर्धनारीश्वर मंदिर पर पुष्प और गुलाल से होली मनाई गई और श्री अर्धनारीश्वर का समिति द्वारा गुलाल और फूलों से बड़ा ही सुंदर श्रंगार किया गया

मंदिर की समिति द्वारा होली के शुभ अवसर पर होली का समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने होली के इस पावन त्योहार का आनंद लिया और मिलकर एक दूसरे के साथ बड़े प्रेम से होली खेली

आज बड़े ही धूम-धाम से होली मनाई गई. अर्धनारीश्वर महादेव आज लाल, नीले और पीले समेत कई रंगों से सरोबार नजर आया. बाबा के साथ आज भक्तों ने अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों की होली मनाई.

दुनिया भर में मनाए जाने वाले रंगों के त्योहार होली की शुरुआत मंदिर से हुई. आज (मंगलवार) पुजारियों तथा भक्तों ने बाबा अर्धनारीश्वर के साथ रंगों की होली खेली. बाबा के साथ आज भक्तों ने अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों की होली मनाई. इस दौरान बाबा के भक्त भी गुलाल चढ़ाते नजर आए.

शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन करवाया गया. इस बीच पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई और फिर बाबा को हर्बल गुलाल लगाया गया.

Related posts

अपर कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से ली।

editor

आईपीएस बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

editor

जिला स्वीप टीम ने हार्टफुलनेस व राधास्वामी सत्संग केन्द्र पर युवा महिला वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई

editor

Leave a Comment