Republic Breaking

भिण्ड मेहगांव

बे मौसम बरसात ने किसानों के दिल की धड़कनें कर दी तेज किसानों पर टूटा आफत का पहाड़

कही पर हवा के साथ पानी तो कही पर हवा और पानी के साथ साथ गिरे ओले

राजू सीरोठिया संवाददाता मेहगांव

भिंड जिले के रौन व मिहोना तहसील अंतर्गत कई गांव में पानी पानी तो कई गांव में पानी के साथ साथ ओले भी गिरे किसानों की साल भर की मेहनत पर फिरा पानी उनकी तकदीर पर गिरे ओले साल भर की मेहनत के चलते किसान अपने साल भर के लिए खाने पीने का सामान घर गिरस्ती की तीज खरीदने के लिए एवं बेटे बेटियों की शादी करने के लिए किसानों के पास एक सहारा वह खेती किसानी का है आसरा उस पर भी कुदरती कहिर ने भी उनके साथ किया छलावा अब किसानों का किस तरीके से साल भर का खर्चा एवं भरण पोषण होगा साल भर अपने बच्चों परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे किसानों के पास एक ही जरिया था खेती किसानी करके उस पर भी पड़े ओले

रौन ररुआ गोरई इंदुर्खी गांव में ओले गिरे काशी पुरा मेहदवा कछार रायपुरा किसान कमलेश जाटव,सब्बीर ख़ान, अय्यूब खान रामप्रकाश बघेल घनाराम जाटव बाबू बाथम पुष्पेंद्र बघेल दीपक बघेल गणेश जाटव उदय भान जाटव सोनू पुरोहित उमेश पंडित मनोज पाठक आदि

Related posts

मेहगांव में कांग्रेस प्रत्यासी राहुल भदौरिया ने दिखाया जोर लोगों को कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताकर मांगे वोट। 

Master_Admin

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय- सीमा में करें सुनिश्चित – कलेक्टर 

Master_Admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

Master_Admin

Leave a Comment