कही पर हवा के साथ पानी तो कही पर हवा और पानी के साथ साथ गिरे ओले
राजू सीरोठिया संवाददाता मेहगांव
भिंड जिले के रौन व मिहोना तहसील अंतर्गत कई गांव में पानी पानी तो कई गांव में पानी के साथ साथ ओले भी गिरे किसानों की साल भर की मेहनत पर फिरा पानी उनकी तकदीर पर गिरे ओले साल भर की मेहनत के चलते किसान अपने साल भर के लिए खाने पीने का सामान घर गिरस्ती की तीज खरीदने के लिए एवं बेटे बेटियों की शादी करने के लिए किसानों के पास एक सहारा वह खेती किसानी का है आसरा उस पर भी कुदरती कहिर ने भी उनके साथ किया छलावा अब किसानों का किस तरीके से साल भर का खर्चा एवं भरण पोषण होगा साल भर अपने बच्चों परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे किसानों के पास एक ही जरिया था खेती किसानी करके उस पर भी पड़े ओले
रौन ररुआ गोरई इंदुर्खी गांव में ओले गिरे काशी पुरा मेहदवा कछार रायपुरा किसान कमलेश जाटव,सब्बीर ख़ान, अय्यूब खान रामप्रकाश बघेल घनाराम जाटव बाबू बाथम पुष्पेंद्र बघेल दीपक बघेल गणेश जाटव उदय भान जाटव सोनू पुरोहित उमेश पंडित मनोज पाठक आदि