Republic Breaking

दतिया

कृषि विज्ञान केंद्र व स्वयंसेवी संगठनों का सयुंक्त प्रयास

रामजीशरण राय

ग्राम सेंमई में मृदा स्वास्थ्य शिविर

किसानों को जागरूक करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र दतिया, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सेंमई में मृदा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया।

आयोजित मृदा स्वास्थ्य शिविर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) ने किसानों को एकत्रित करने में महती भूमिका निभाई।वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विशेषज्ञ एस. के. सिंह द्वारा किसानों को बताया गया कि मिट्टी का नमूना कैसे लेना है, क्या तैयारी करनी है, इससे किसानों को लाभ क्या होगा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

कृषि प्रसार डॉ. राजीव कुमार चौहान के द्वारा मिट्टी में किन-किन तत्वों को पाया जाता है, उन तत्वों का मिट्टी में होना कितना उपयोगी है, गहरी जुताई के लाभ और नमूना एकत्रित करने का तरीका, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मिट्टी नमूना लेने के लिए खेत में जाकर एक डेमो दिया। जिससे किसानों ने स्वयं वहाँ पर देखा कि किस प्रकार से नमूना लेना है और उसको कृषि विज्ञान केंद्र भेजना है। ताकि प्रत्येक किसान का स्वास्थ्य मृदा कार्ड बन सके, किसान जान सके कि कौन सी फसल बोने से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

शिविर में प्रभावी संचालन बलवीर पाँचाल ने किया व आभार व्यक्त स्वदेश नवांकुर संस्था के पीयूष राय ने किया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच धर्मेंद्र दांगी, पूर्व सरपंच अरविंद दांगी, सचिव वीरसिंह दांगी, किसान मित्र घनश्याम दांगी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव बलवीर पांचाल, सदस्य केशवदास पांचाल, अशोककुमार शाक्य, केशविन्द कुशवाहा, रामकिशुन प्रजापति, चंदू, मनीराम, भगवानदास, बहादुर, बलवीर दांगी, शिवकुमार आदि ग्राम के किसान उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश संस्था ने दी।

Related posts

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

editor

मध्यप्रदेश में कैंसर के मरीजों की संख्या में चिंताजनक इजाफा

editor

सोशल मीडिया व सूचना साक्षरता पर आधारित फेक्टशाला आयोजित

editor

Leave a Comment