Republic Breaking

देश

हर्ष फायर करने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

घटना के विषय में जानकारी देते गोरमी थाना प्रभारी

गोरमी/मुकेश सिंह 

फरियादी ने गोरमी थाना मे रिपोर्ट की कि दिनांक 08/05/23 को फरियादी के घर ग्राम कुटरोली थाना गोरमी मे लगुन फल दान का कार्य क्रम था जिसमें लगुन फल दान के कार्य क्रम के दोरान् गांव वाले व नाते रिश्ते दार आये हुए थे। जिनमें से एक व्यक्ति नि. सुखलाल का पुरा कचनाव खुर्द थाना गोरमी अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 वॉर इकनाली से हर्ष फायर किया शादी समारोह में खाना बनाने आये हलवाइयो 12 वॉर के छर्रे लगे जबकि श्री मान कलेक्टर महोदय भिण्ड द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायर करने पर रोक लगाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर से अप. क्र. 130/23 धारा 308,188 ताहि. का पंजिबध् कर विवेचना की गई।

बाद उक्त घटना को गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं एस डी ओ पी मेहगाव के निर्देशन में थाना गोरमी ने ग्राम कचनाव खुर्द में हर्ष फायर करने वाले आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना की गई।

वाद ग्राम कचनाव खुर्द में हर्ष फायर करने वाले आरोपी व्यक्ति की घेराबंदी की जिसको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त एक 12 वोर की एकनाली लाइसेंसी बंदूक को बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायलय मेहगाव मे पेश किया जाकर जेल भेज दिया गया एवं शस्त्र लाइसेंस निरस्त हेतु कार्य वाही की जावेगी।

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

अवैध रूप से संचालित बालिका गृह से 26 बालिकाएँ गायब, जिम्मेदार कौन

editor

अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना प्रारंभ

Master_Admin

जिले में कटम हायरिंग केन्द्रों पर किसानों को किराये पर मिलेगें कृषि यंत्र

Master_Admin

Leave a Comment