Republic Breaking

मुरैना

कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले पटवारी सहित राजस्व अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 145 आवेदनकर्ताओं को सुना

मुरैना  जनसुनवाई में प्रार्थी कालीचरण पुत्र बच्चोलाल निवासी आरौली तहसील मुरैना ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम बरेथा में चरनोई की भूमि सर्वे 532 रकवा 6.36 हेक्टेयर पर वर्तमान कम्प्यूटर खसरे में पटवारी मौजा के द्वारा कूटरचित करके बिना आदेश के जंगजीत पुत्र रामभरोसी, जयराम, दधिराम, कमल सिंह पुत्र शिरोमण सिंह के नाम भूमि स्वामी के रूप में दर्ज किये गये हैं। यह सब कार्य कूट रचित तैयार कर चरनोई की भूमि नाम कर दी गई है। आवेदन पर विचार करते हुये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने संबंधित एसडीएम को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा तत्कालीन राजस्व अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जनसुनवाई के दौरान सरोज पत्नि मातादीन ग्राम सिकरोडी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि गांव में ही हमारे पड़ौसियों ने हैंडपंप में मोटर डालकर पानी अपने लिये भरते हैं। हम पानी के लिये परेशान हैं कलेक्टर ने आवेदन पर विचार करते हुये तत्काल पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि अगले दिन मौके पर पहुंचक त्वरित कार्यवाही करें राजस्व अधिकारी भी साथ में पहुंचें।
इसी प्रकार जनसुनवाई में कलेक्टर ने 145 आवेदन पत्रों को सुना जिनमें से 7 आवेदन ऐसे पाये गये जिनका टीएल में समाधान किया जाना संभव था। कलेक्टर ने तत्काल आवेदनों को टीएल मार्क करके ई गवर्नेंस के माध्यम से उत्तरा पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिये हैं। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, प्रभारी एसडीएम श्री बीएस कुशवाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अंबाह में हाई टेंशन लाइट के करंट से 18 वर्ष के युवा की मौत परिजनों ने पोरसा चौराहे पर बॉडी रखकर लगाया जाम

Master_Admin

प्रशासन ने की सस्ते लोन के झांसे में नहीं आने की अपील

editor

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पीजी कॉलेज अम्बाह के विद्यार्थी करेंगे भागीदारी

editor

Leave a Comment