जिला आयुष कार्यालय दतिया में 08 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन सम्पन्न
कोविड संक्रमण काल के उपरांत आयुर्वेद की प्रासंगिकता बढ़ी- डॉ. सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी
दतिया @Republicbreakingnews.com>>>>>>>>>>>>>> हर दिन, हर किसी के लिए आयुर्वेद उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु मध्यप्रदेश आयुष विभाग के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति के नेतृत्व में 8वाँ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस -2023 (हर दिन, हर किसी के लिए आयुर्वेद) के उपलक्ष में जिला आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम एवं निशुल्क शिविर का आयोजन का आयोजन कार्यालय जिला आयुष अधिकारी परिसर में किया गया।
आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति द्वारा स्वागत भाषण दिया साथ ही आयुर्वेद की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दुबे, डॉ. अरूण श्रोत्रिय डॉ. वैदेहीशरण गुप्ता, डॉ. आर.सी.मिश्रा व डॉ. रमेशचन्द्र, नीखरा एवं आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष श्री हरिहर समाधिया जिला सचिव रामजीशरण राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उक्त अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि के मानवजीवन में योगदान की व्यापक जानकारी देते हुए अपने चिकित्संकीय अनुभव साँझा किए। कार्यक्रम में आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष आरोग्य भारती श्री हरिहर समाधिया ने किचिन में पाए जाने वाले मसालों औऱ परिवेश में पाए जाने वाली औषधियों वनस्पतियों को अपनाने व जीवन में सम्मिलित करने की आवश्यकता जताई।
आरोग्य भारती के जिला सचिव रामजीशरण राय ने आयुष विभाग की संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की बात कही साथ ही आयुर्वेद की उपयोगिता और महत्ता की आमजन को आभास कराने की बात कही। हमें अपनी सेवाओं को प्रभावी बनाने व पहुँच को विस्तारित करने की आवश्यकता है।
मुख्य रूप से समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव, स्वदेश संस्था के अशोककुमार शाक्य, पीयूष राय, बृजेश वर्मा हार्टफुलनेस सीएल बघेल आदि सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। साथ ही आयुष विभाग के कर्मचारी श्री जलसाय भगत, श्री प्रदीप वर्मा, श्री दिनेश कुशवाह श्री सोनू रावत, श्री बलवीर शाक्य, श्री अंकित गुप्ता एवं विभागीय अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन डॉ. अनिल जाटव ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी अतिथियों व जनसामान्य को आयुष किट वितरण कर भगवान धन्वंतरि प्राकट्योत्सव की शुभकामनाएं दी। 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।