Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री ने जिले की 125 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया

जिले को मिली 125 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास व लोकार्पण

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>> विकसित मध्यप्रदेश के तहत सम्पूर्ण प्रदेश की मिली लगभग 17 करोड़ के विकास परियोजना का और दतिया जिले की जनता को 125 करोड़ रुपए के विकाश कार्यों की सौगात मिली,जिसका लाइव टेलीकास्ट द्वारा गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

नगर परिषद सेवड़ा द्वारा बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,और जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा आम जन को दी जाने वाली अन्य जन हितैषी योजनाओं के बारे में भी बताया, वही नगर परिषद इंदरगढ़ द्वारा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम दतिया रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गौरी रामस्वरूप मंडेलिया, मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर, इंदरगढ़ तहसीलदार वीर सिंह आवा सिया, नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर,थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे, परियोजना अधिकारी हरनोद शर्मा, सीएमओ महेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष संजीव कुशवाह सहित पार्षद गण, भाजपा कार्यकर्ता और माता बहने उपस्थित रही।

कार्यक्रम में विकाश कार्यों का वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया,और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्भोषण का लाइव टेलीकास्ट भी जनता सुनवाया गया। सीएमओ महेंद्र सिंह यादव द्वारा प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं के बारे में कार्यक्रम में पधारे जन समुदाय को जानकारी दी गई।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

Master_Admin

दतिया गौरव दिवस 24 अप्रैल को भव्य एवं ऐतिहासिक होगा

editor

किसानों की सुविधा के लिए राजस्व मंत्री श्री राजपूत की एक और बड़ी पहल अब आरआई की तरह पटवारी भी कर सकेंगे सीमांकन का

editor

Leave a Comment