Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

रेत खदान पर राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही

दतिया जिले में अवैध रेत भण्ड़ारण पर खनिज एवं राजस्व पर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

दतिया @Republicbreakingindianews.com>>>>>>>>>>>>>>>> जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार सत्त कार्यवाही जारी है। इसीक्रम में आज खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें जिसमें अनुविभागीय अधिकारी दतिया, खनिज अधिकारी दतिया एवं तहसीलदार बड़ौनी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही।

सिंध नदी के किनारे स्थित ग्राम धोर्रा में शासकीय नंबर 500 एवं रोड़ किनारे अन्य स्थानों पर कुल 1640 ट्रॉली रेत को जप्त किया गया है जिसकी मात्रा 6560 घ.मी. होती है। जिसकी बाजारू कीमत 1 करोड़ 14 लाख रूपये है।

उक्त रेत को म.प्र. गौण खनिज नियमों के तहत् राजसात किया जायेगा, इसके साथ ही खनिज विभाग के द्वारा अवैध परिवहन में 1 ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर थाना बड़ौनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिस पर म.प्र. गौण खनिज नियम के तहत् कार्यवाही की जायेगी। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्ड़ारण पर इसी प्रकार कार्यवाही सतत् रूप से जारी रहेगी।

Related posts

चिकित्सकीय गर्भ समापन (MTP) की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

editor

मिशन शक्ति अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

editor

भिण्ड में कोतवाली पुलिस ने किया आर्म्स लायसेंस दुकान का निरीक्षण

editor

Leave a Comment