Republic Breaking

भिण्ड

थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या में फरार 05 आरोपियों को 03 दिन में किया गिरफ्तार

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ भिण्ड

दिनांक 04.07.2024 की रात्रि करीब 08.00 फरियादी अपने भतीजें सोरभ बाल्मीक के साथ गोल मार्केट भिण्ड में दूध पीने के लिए गया हुआ था तभी वहाँ खड़े दों व्यक्ति से मुहें विवाद हो गया और दोनो व्यक्तियों द्वारा अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मेरे भतीजें सौरभ की डण्डों व सरियों से मारपीट कर दी और वहाँ से भाग गए उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भिड पहुँचें बाद में मेरे भतीजे की उपचार के द्वौरान मृत्यु हो गई जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क0 463/24 धारा 109,115(2),296,351(2),3(5) बीएनएस. 3 (1) द. 3 (1) घ.3 (2) व्ही एससीएसटी एक्ट, इफाजा धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ० असित यादव (भापुसे) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना सिटीकोतवाली क्षेत्र में दिनांक 04.07.2024 को आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना के फरार आरोपियों को गिर० करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त घटना को नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा गम्भीरता से लेकर थाना कोतवाली में एक पुलिस टीम बनाकर उसका नेतृत्व किया गया उक्त पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रवीन चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो आरोपी भिण्ड बस स्टैण्ड से बाहर जाने की फिराक में है दोनो आरोपियों को दिनांक 07.04.2024 को भिण्ड बस स्टैण्ड से गिर० किया गया और बाद में 03 आरोपी दिनांक 08.04.2024 को भिण्ड से इटावा की तरफ जा रहे थे उन्है क्वारी नदी के पुल, इटावा रोड भिण्ड से गिर० किया गया है। उक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया एवं लाठी विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त घटना के आरोपियों पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रुपये 10,000 रुपये को ईनाम भी घोषित किया गया था।

सराहनीय भूमिकाः-

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रवीन चौहान, उनि. कल्यान सिंह यादव सउनि देवेन्द्र भदौरिया, प्रआर.  रामशंकर कटारे, प्रआर.  समकुमार शर्मा, प्रआर.  मनीष भदौरिया, प्रआर.  जितेन्द्र यादव, आर. सौरभ शर्मा, आर.  शिवम तोमर, आर.  आनन्द त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान की जिम्मेदारी सरकार की है : पंकज त्रिपाठी

Master_Admin

शिव बारात अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है : पाठक

editor

थाना सुरपुरा ने गोली मारकर हत्या के प्रयास के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार 

Sanjeev Sharma

Leave a Comment