Republic Breaking

भिण्ड

थाना सुरपुरा ने गोली मारकर हत्या के प्रयास के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार 

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

ग्राम भगवंतपुरा चौराहे पर फरियादी को गोली मारकर हत्या के प्रयास के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त देशी का कट्टा व जिंदा राऊण्ड के  साथ किया गिरफ्तार

भिण्ड पुलिस अधीक्षक  जिला भिण्ड  असित यादव तथा  अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव पाठक के उचित मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी महोदय अटेर  जाहिदयार खान के कुशल नेतृत्व में ग्राम भगवंतपुरा मे गोली मारकर हत्या के प्रयास के दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 27.08.24 को आवेदक रामप्रकाश पुत्र जगराम समाधियां निवासी भगवंतपुरा थाना सुरपुरा ने आरक्षी केन्द्र सुरपरा पर एक टाईपशुदा आवेदन दिया कि दिनांक 26.08.24 को मेरे लडके अजय उर्फ गप्पी को भगवंतपुरा सुरपुरा रोड पर बने मकान पर से गांव मे वने मकान की ओर जाते समय भगवंतपुरा चौराहे के पास ग्राम गजना के कुलदीप तथा प्रताप उर्फ पप्पू भदौरिया ने मिलकर गंदी गंदी गालियां दी मारपीट तथा कुलदीप ने मेरे लडके के सीने में जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली जो मेरे लडके के सीने मे लगी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र0-67/24 धारा 109 (1), 115(2),296, 351(2), 3(5) वीएनएस का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी जिनकी गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग स्थानो पर जाकर दविश दी जा रही थी तभी दिनांक 30.08.24 को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण ग्राम रमा कोट नहर की पुलिया पर उ0प्र0 भागने की फिराक मे खडे होकर वाहन का इंतजार कर रहे है उक्त सूचना पर तत्काल रवाना होकर पहुंचा जहां आरोपीगण दिखे जिनको घेराबंदी कर पकडा तथा पूछताछ की तो घटना कारित करना बताया एवं आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त एक देशी 315 बोर का कट्टा व जिंदा राऊण्ड को तथा डंडा जप्त किया तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है। एवं आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

जाप्त सामग्री– 1. एक 315 बोर का कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा राऊण्ड तथा एक डंडा ।

सराहनीय कार्य – प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरपुरा SI सोहनीश सिंह तोमर, सउनि भगवान सिंह, सउनि सत्यबीर सिंह (सायबर सैल) प्रआर  अमित सेन, आर. आनंद (सायवर सैल) आर.  सतेन्द्र सिंह तोमर, आर.  सुकेश यादव, आर.  रघुनंदन त्यागी, आर.  राजवहादुर, आर.  सुदीप तोमर, आर.  गोपाल मिश्रा, आर.  अनिल जाट, आर.  सोनू शर्मा, आर  यदुवीर सिंह चौहान तथा म०आर० रचना कुशवाह अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Related posts

कलेक्टर ने गोहद के जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Master_Admin

Bhind Breaking: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गोहद के एण्डोरी ग्राम पंचायत में पदस्त पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार

editor

मालनपुर भिण्ड में प्रबन्ध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने उच्चदाब उपभोक्ताओं से किया संवाद

Master_Admin

Leave a Comment