Republic Breaking

भिण्ड

थाना लहार पुलिस व्दारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकिल की बरामद

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज भिण्ड

पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.  असित यादव जी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव पाठक जी के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग लहार  प्रवीण त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में सम्पत्ति सम्वन्धी अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में थाना लहार पुलिस को एक आरोपी गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।

दिनाँक 09.07.2024 को फरियादी राजीव भण्डा पुत्र श्री कमल सिंह भण्डा उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 10 मढयापुरा कस्बा लहार ने रिपोर्ट की दिनांक 02.07.2024 को दिन करीबन 02.00 बजे उसकी मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस आई 3 एस क्रमांक MP30MR4275 जिसका चेचिस नं.MBLHAR079KHA40554 व इंजन नं. HA10AGKHA03040 कीमती करीबन 30,000/- रूपये को उसके घर के बाहर रोङ किनारे से अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 303 (3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) का अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी को मुखबिर की सूचना पर से दिनाँक 12.07.2024 को बस स्टेण्ड के पास लहार से गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी गई मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस आई 3 एस क्रमांक MP30MR4275 को बरामद किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि. सुरेश दत्त मिश्रा, आ. पंकज शर्मा,आर. मनीष जादौन, आर.  राहुल जाटव, आर.  जय कुमार, आर.  अवधेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

कलेक्टर ने जनसुनवाई में श्री चूरामन को ट्राईसाइकिल एवं श्री गोविन्द सिंह को श्रवण यंत्र कराया उपलब्ध

editor

शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है : अतुल रमेश पाठक

editor

भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष का महत्व दस पुत्रों के समान माना गया है – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Sanjeev Sharma

Leave a Comment