अरुण शुक्ला रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर भिंड
मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान प्रथम चरण में 25 जुलाई 2024 तथा 01 अगस्त 2024 को और द्वितीय चरण में 22 अगस्त 2024, और 29 अगस्त 2024 तथा 05 सितम्बर 2024 को चलाया जाएगा।
डॉ नीलम कुशवाह ने बताया कि वर्षा ऋतु में मलेरिया रोग का फैलाव बहुत बढ़ जाता है ऐसे में इस रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए आयुष विभाग हर साल इन दिनों मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। यह अभियान दो माह तक ऐसे क्षेत्रों में चलाया जाता है जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मलेरिया केसेस की जानकारी दी जाती है। ऐसे क्षेत्रों के लिए विभाग द्वारा आयुष चिकित्सकों के नेतृत्व में टीम गठित की जाती है जो प्रभावित क्षेत्रों में सबंधित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर मलेरिया रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्यो पैथिक मेडिसिन मलेरिया ऑफ 200 का वितरण घर घर करती है । यह दवा सप्ताह में एक बार खानी होती है इस प्रकार माह में 3 खुराक ली जाती हैं। इसी तरह अगले माह भी 3 खुराक ली जाती हैं।