Republic Breaking

भिण्ड

आयुष विभाग करेगा मलेरिया रोकथाम

अरुण शुक्ला रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर भिंड

मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान प्रथम चरण में 25 जुलाई 2024 तथा 01 अगस्त 2024 को और द्वितीय चरण में 22 अगस्त 2024, और 29 अगस्त 2024 तथा 05 सितम्बर 2024 को चलाया जाएगा।
डॉ नीलम कुशवाह ने बताया कि वर्षा ऋतु में मलेरिया रोग का फैलाव बहुत बढ़ जाता है ऐसे में इस रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए आयुष विभाग हर साल इन दिनों मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। यह अभियान दो माह तक ऐसे क्षेत्रों में चलाया जाता है जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मलेरिया केसेस की जानकारी दी जाती है। ऐसे क्षेत्रों के लिए विभाग द्वारा आयुष चिकित्सकों के नेतृत्व में टीम गठित की जाती है जो प्रभावित क्षेत्रों में सबंधित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर मलेरिया रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्यो पैथिक मेडिसिन मलेरिया ऑफ 200 का वितरण घर घर करती है । यह दवा सप्ताह में एक बार खानी होती है इस प्रकार माह में 3 खुराक ली जाती हैं। इसी तरह अगले माह भी 3 खुराक ली जाती हैं।

Related posts

भिण्ड में कोतवाली पुलिस ने किया आर्म्स लायसेंस दुकान का निरीक्षण

editor

विद्युत वितरण केन्द्र एवं जोन स्तर पर जनसुनवाई करें-ऊर्जा मंत्री

Sanjeev Sharma

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी

Sanjeev Sharma

Leave a Comment