Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

जिला अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर नगर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

नगर कांग्रेस ने अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला अस्पताल भिंड में जनसमस्याओं और अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन मांग पत्र कलेक्टर को दिया है ज्ञापन में शहर जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे

6 सूत्रीय ज्ञापन की मांगे निम्नानुसार है

1 जिला अस्पताल भिंड की ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं आते है और तय समय पर चले जाते यही हाल है एसएनसीयू और जच्चा वार्ड का भी है जच्चा वार्ड में पदस्थ डॉ रश्मि गुप्ता सदैव विलंब से आती है इन पर उचित कार्रवाई की जाए

2 जिला अस्पताल भिंड में पदस्थ फिजीशियन विनीत गुप्ता ओपीडी में बैठते ही नहीं है अपने घर के बने पर्चे पर आईसीयू में मरीज देखते हैं अगर कोई मरीज अस्पताल का पर्चा लेकर पहुंचता है तो अभद्र भाषा में बात करके भगा देते हैं आईसीयू में भर्ती मरीजों के रिकॉर्ड की जांच किया जाए तो उनके निजी पर्चे ज्यादातर भर्ती ज्यादातर मरीज के रिकॉर्ड के साथ में मिलेंगे

3 जच्चा बाढ़ में भर्ती मरीज को ब्लड व अन्य बोतल लगवाने या अन्य कोई समस्या होने पर स्टाफ ड्यूटी रूम में जाना पड़ता है जो प्रेग्नेंट मरीज के हित में नहीं होता है इससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है

4 एसएनसीयू और जच्चा वार्ड में पदस्थ नर्सों के निजी नर्सिंग होम में भागीदारी है जिस कारण मरीजों को डरा कर बाहर निजी नर्सिंग होम के लिए भेजा जाता है इसकी जांच कर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाए

5 जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ देवेश शर्मा कई विभागों के प्रमुख हैं उनको नियम विरुद्ध जिला स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है जबकि मूल विभाग पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं ही नहीं दे पा रहे हैं

6 जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बिथरिया नाइट ड्यूटी में नशा करके ट्रामा सेंटर में बैठते हैं जिसके कारण मरीज के साथ कभी भी कुछ भी गलत हो सकता है

ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से डॉ राधेश्याम शर्मा नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी महिला जिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया गोविंद राजावत पान सिंह सुमन कमलेश जाटव संदीप मिश्रा दीपचंद तिवारी नमन सिरोठिया विजय दैपुरिया सुखप्रीत मिश्रा दर्शन सिंह तोमर शैलेश सिंह भदोरिया इरशाद कुरैशी मोहम्मद इरफान गममू मोहर सिंह जामोर आयुष मिश्रा पिंटू शर्मा अभिषेक शर्मा चांद मुन्ना इसरत राजवीर खन्ना प्रदीप भदोरिया आदि कांग्रेसी उपस्थित थे

संतोष त्रिपाठी – अध्यक्ष नगर कांग्रेस भिंड

Related posts

दतिया में 3 विधानसभाओं में 44 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

editor

शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है : अतुल रमेश पाठक

editor

बाल श्रमिक की पहचान कराओ-इनाम पाओ : कलेक्टर श्री कुमार

editor

Leave a Comment