Republic Breaking

भोपाल

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण पुनश्चर्या प्रशिक्षण सम्पन्न

ब्यूरो प्रमुख नमित त्रिपाठी

भोपाल – जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व जल जीवन मिशन मध्यप्रदेश के निर्देशन में जेपीएस फाउंडेशन कीआरसी के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनश्चर्या प्रशिक्षण (एक दिवसीय) का आयोजन सभागार, रतन रॉयल होटल दतिया में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुलाई 28, 29 व 30 को हुए जल जीवन मिशन-हर घर जल प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों को फॉलोअप प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही पूर्व में प्रशिक्षित समस्त प्रतिभागियों से उनके ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों एवं काम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी साँझा की गया। आगामी कार्ययोजना का भी निर्माण कराया। मंत्रालय के द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप जल समितियों भूमिका, उनके कार्य दायित्व व ग्राम पंचायत और विभागीय समन्वय करने की जानकारी दी गई। जल गुणवत्ता जांचने की विधि के बारे में विस्तार से बताया।

आयोजित पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हरिभान सिंह लखनऊ, रामजीशरण राय दतिया, राघवेंद्र प्रताप सिंह कानपुर, प्रशिक्षण प्रभारी/ प्रशिक्षक संदीप वर्मा लखनऊ, ब्लॉक समन्वयक भावना कटारे, सरदारसिंह गुर्जर, बलवीर पांचाल, अशोककुमार शाक्य, बृजेंद्र कुमार कुशवाह, जल समिति समिति सदस्य अरविंद सिंह दांगी इमलिया, शांति दोहरे मकोनी, सुमन प्रजापति सिन्धवारी, किशोरी मुरेरा, वासुदेव प्रजापति, लालाराम यादव, ललित रावत, जूली सेन, प्रमोद प्रजापति अगोरा, अरविंद सिंह दाँगी, मंजू कुशवाहा सेंमई सहित 50 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी मुख्य प्रशिक्षक/ स्रोत व्यक्ति रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

मध्य प्रदेश में अब मतांतरण करने से 60 दिन पहले कलेक्टर को देनी होगी सूचना

editor

New Year 2023: मध्य प्रदेश में पचमढ़ी, पेंच, पन्ना और मढ़ई के होटल व रिसोर्ट फुल

editor

MP Sports News: मप्र की सौम्‍या तिवारी महिला अंडर 19 विश्‍वकप के लिए घोषि‍त भारतीय टीम में शामिल

editor

Leave a Comment