Republic Breaking

गोहद भिण्ड मध्यप्रदेश

गोहद के चंदोखर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सभी दोषियो पर जल्द हो सकती है कार्रवाई

लक्ष्मण सिंह तोमर – 9926261372

चंदोखर पंचायत अपडेट खबर सूत्रों के हवाले से

चंदोखर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सभी दोषियो पर जल्द हो सकती है कार्रवाई

चंदोखर पंचायत के भ्रष्टाचार का मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा,लगातार न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित होने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान

पंचायत सचिव रामवीर सिंह चौहान,रामसेवक जाटव और वीरेंद्र सिंह चौहान पर शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार के कही गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही रोजगार सहायक पर भी गंभीर आरोप लगे हुए है,शिकायतकर्ता के शिकायत पर मामले की जाँच भी कराई गई !

जांच उपरान्त सभी लोग दोसी भी पाए गए।इतना सबकुछ होने के बाद भी इन भ्रष्टाचारियों पर ठोस कार्रवाई नही हो पा रही है वही सूत्र बताते है कि कार्रवाई से बचने के लिए सभी सचिव अपनी अपनी गोठी बैठाने में लगे हुए है

शिकायतकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सचिवों पर कार्रवाई के लिए 24 तारीख को भिंड आ रहे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को भी आवेदन दे सकते है

सबसे बड़ी बात यह भी कि गोहद के उपयंत्री अनिल श्रीवास्तव ने जिन पंचायतों में कराये गए विकास कार्यो का मूल्यांकन किया है उन ही पंचायतों से भ्रष्टाचार के ज्यादा मामले सामने आये है। उनके द्वारा की गई मूल्यांकन की कार्रवाई भी कही ना कही सवालों के घेरों में आती है।जबकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत में पहले ही इस बात का जिक्र कर चुका है की जिन जिन पंचायतों में भ्रष्टाचार हुआ है उन सभी में उपयंत्री अनिल श्रीवास्तव की भूमिका भी संदिग्ध है

Related posts

दतिया से अनुसूचित जाति महाकुंभ ग्वालियर के लिए रवाना

Master_Admin

नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान – सांसद श्रीमती राय

Sanjeev Sharma

खेल हमारे शरीर के आलस्य को ताजगी में बदल देते हैं : नरवरिया

editor

Leave a Comment