लक्ष्मण सिंह तोमर
जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के सियासी संकट पर खुलकर बयान दिया है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रही खींचतान और बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। कभी-कभी ऐसी बातें पार्टी में होती है, लेकिन इससे कोई समस्या नहीं है। राजस्थान ही नहीं पूरे देश में हमारा ऐसा ही है। कांग्रेस की विचारधारा है कि हमारी पार्टी के लोग अगर कुछ बोलना चाहें तो हम उन्हें डराकर चुप नहीं करते। वैसे जब उनसे 2023 के चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं हूं, खरगे जी से पूछिए। उनसे पूछा गया था कि राजस्थान विधानसभा का चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। आपको बता दें कि जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सामने पायलट समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।