(भीलवाड़ा से मनोज सर्राफ)
कृषि भवन भीलवाड़ा में जिले के एग्रीकल्चर इनपुट्स होलसेलर्स की मीटिंग आहूत की गई।
नवनियुक्त ज्वाइंट डायरेक्टर श्री इंद्र सिंह संचेती ने सभी डीलर्स का परिचय लेकर मीटिंग को संबोधित किया।
मीटिंग में डीलर्स द्वारा रबी सीजन में खाद और बीज की उपलब्धता रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
सहज और सरल स्वभाव के धनी श्री संचेती ने डीलर्स को आगामी सीजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और मासिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में जहाजपुर से मनोज अग्रवाल, रमेश मूंदडा,गांगीथला से सुनील टाक, गंगापुर से श्री राम ट्रेडर्स, महुआ से राजकुमार सुखवाल, भीलवाड़ा से मुकेश गोयल, अक्षय आगीवाल, गोविंद भंडारी, आसींद से हस्तीमल जैन, इफको प्रतिनिधि,पटेल फॉस्फेट प्रतिनिधि एवम कृषि विभाग के श्री हरिप्रसाद सहित कई अन्य शामिल रहे।
बैठक के अंत में मोहनलाल रामकुमार सर्राफ फर्म के मनोज अग्रवाल ने श्री संचेती से आग्रह किया कि इस प्रकार जिले के सभी डीलर्स के साथ त्रैमासिक बैठक हो, प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।
जलपान के साथ बैठक समाप्त हुई।