Republic Breaking

मध्यप्रदेश मुरैना

मुरैना : जिला शिक्षाधिकारी ने किया छौंदा हाईस्कूल का निरीक्षण : प्रिंसीपल सहित चार शिक्षक गैर हाजिर मिले, थमाये नोटिस

मुरैना 10 जनवरी 2023/कोहरे की धुंध में सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे। दूरस्थ गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्र में ही स्कूलों में पूरे शिक्षक नहीं आ रहे। इस बात की शिकायत पर सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. पाठक ने नगर निगम क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल छौंदा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रिंसीपल से लेकर आधे से ज्यादा शिक्षक ही गैरहाजिर मिले। सोमवार की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर छौंदा हाईस्कूल में पहुंचे तो पता चला, कि प्रिंसीपल फूलसिंह दिनकर के साथ-साथ शिक्षक संजय शर्मा, गिरांज शर्मा, संजीव जैन के अलावा प्रयोगशाला सहायक महेश पाठक आज स्कूल ही नहीं आए। प्रिंसीपल व अन्य शिक्षकों ने कोई अवकाश भी नहीं लिया नहीं, गैर हाजिर होने से पहले कोई सूचना किसी अफसर को दी। इससे नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसीपल सहित अन्य गैर हाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में समक्ष पेश होकर जवाब पेश करने को कहा है। डीईओ ने कहा है, कि गैर हाजिर रहने का संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ सात-सात दिन का वेतन राजसात करने कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

editor

दुनियां में अद्वितीय वात्सल्य है मां की ममता- केशव देव शास्त्री

editor

दतिया में 3 विधानसभाओं में 44 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

editor

Leave a Comment