Republic Breaking

मध्यप्रदेश मुरैना

मुरैना : जिला शिक्षाधिकारी ने किया छौंदा हाईस्कूल का निरीक्षण : प्रिंसीपल सहित चार शिक्षक गैर हाजिर मिले, थमाये नोटिस

मुरैना 10 जनवरी 2023/कोहरे की धुंध में सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे। दूरस्थ गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्र में ही स्कूलों में पूरे शिक्षक नहीं आ रहे। इस बात की शिकायत पर सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. पाठक ने नगर निगम क्षेत्र के शासकीय हाईस्कूल छौंदा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रिंसीपल से लेकर आधे से ज्यादा शिक्षक ही गैरहाजिर मिले। सोमवार की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर छौंदा हाईस्कूल में पहुंचे तो पता चला, कि प्रिंसीपल फूलसिंह दिनकर के साथ-साथ शिक्षक संजय शर्मा, गिरांज शर्मा, संजीव जैन के अलावा प्रयोगशाला सहायक महेश पाठक आज स्कूल ही नहीं आए। प्रिंसीपल व अन्य शिक्षकों ने कोई अवकाश भी नहीं लिया नहीं, गैर हाजिर होने से पहले कोई सूचना किसी अफसर को दी। इससे नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसीपल सहित अन्य गैर हाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में समक्ष पेश होकर जवाब पेश करने को कहा है। डीईओ ने कहा है, कि गैर हाजिर रहने का संतुष्टीपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ सात-सात दिन का वेतन राजसात करने कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें- रंजीता, सामान्य प्रेक्षक

editor

मतदान के प्रति जनसामान्य को प्रेरित करने स्वैच्छिक संगठनों का अभियान जारी

editor

सत्य और निष्ठा की कसम खाकर राज गद्दी पर बैठने वालों को कभी झूठ नही बोलना चाहिए- ब्रह्मचारी ब्राह्मरूपी जी

editor

Leave a Comment