Republic Breaking

मध्यप्रदेश मुरैना

Morena News: नेहरू युवा केंद्र मुरैना का स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

मुरैना नेहरू युवा केंद्र मुरैना द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उम्मेदगढ बांसी में किया गया सब से पहले सूर्य नमस्कार शिक्षक श्री मुकेश टेगोर द्वारा बच्चों को कराया गया इस के उपरान्त प्राचार्य श्री हरेंद्रसिंह व डिप्टी डायरेक्टर श्री राकेश सिंह तोमर जी व वहा पर उपस्थित गुरु जनों ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया प्राचार्य हरेंद्र सिंह जीने बताया की स्वामी विवेकानंद बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के थे वे किसी भी किताब को एक बार पढ़ लेते थे उसे कभी भूलते नहीं थे और एक छोटी सी उम्र में अपनी बुद्धि के वलपर देशबिदेश में भारत का नाम रोशन किया इसी क्रम में उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर जी ने युवा ओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद पढ़ाई के साथ साथ अपने सनातन धर्म का विश्व में परचम लहराया उन्होंने अपने बहुत ही कम उम्र में वेदों कई भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर लिया था वे बहुत प्रखर वक्ता थे और कई देशों का भ्रमण भ्रमण कर युवाओं को व जन समुदाय को भारत की संस्कृति को विश्व में परचम लहराया और बताया भारत विश्व में किसी से कम नहीं है स्वामी जी का युवाओ आगे बढ़ने के लिए वताया किं उठो जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े लेक्चरार श्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि हमें स्वामी विवेकानंद से सीख लेने की जरूरत है विषय परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आ गई बढ़ते रहना चाहिए उन्होंने बताया कि 25 वर्ष उम्र में ही कई धार्मिक ग्रंथ वह भाषाओं का ज्ञान हो गया था उनकी कुशाग्र बुध के आधार पर ही उनका नाम नरेंद्र नाथ से स्वामी विवेकानंद पढा इस अवसर पर मुकेश टैगोर दीपक शर्मा ओमवीर शर्मा विजय शर्मा मंजू कुसुम रविंद्र हरिओम ने भी स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला स्वामी विवेकानंद जीके जीवन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम संजय शर्मा द्वितीय राजकिशोर कुशवाह स्थान त्रितीय नंदनी सिकरवार स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन रामविलास शर्मा ने किया व सभी का आभार व्यक्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दीपक शर्मा ने व्यक्त किया

editor

Editor Republic Breaking Network

Related posts

समुदाय व पुलिस के मध्य सेतु का कार्य करतीं हैं रक्षा समितियाँ- संजीव पाठक एएसपी

editor

फूड अधिकारियों ने पोरसा में दो गाड़ियां से लिये दूध के सैम्पल 

editor

शास महाविद्यालय रजौधा में कारगिल विजय दिवस का आयोजन

Master_Admin

Leave a Comment