Republic Breaking

भिण्ड मध्यप्रदेश

समाजवादी आंदोलन के पुरोधा सामाजिक न्याय की बुनियाद को रखने वाले शरद यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

संजीव शर्मा जिला ब्यूरो भिण्ड

 भिड़ में आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष नीरज यादव जिला महासचिव अशोक दंडोतिया जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव जिला उपाध्यक्ष राधामोहन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सूरज बघेल महीला नेत्री सगुना देवी हरेंद्र कुशवाह सतेंद्र यादव गजेंद्र भदौरिया देशराज यादव आशीष यादव राधा मोहन शर्मा रजनीश तिवारी एवं सेकंडो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धेय शरद जी को को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिला अध्यक्ष नीरज यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शरद जी ने सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी उन्होंने हमेशा शोषित वंचित पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने का कार्य किया उनका संपूर्ण जीवन पिछड़ों शोषित वंचित के हकों और अधिकारों के लिए समर्पित रहा वे मध्य प्रदेश में जन्मे उनकी प्रारंभिक पढ़ाई होशंगाबाद में उनके गांव में व उसके बाद बीएससी जबलपुर से की और वह जेल में रहते हुए महज 27 वर्ष की आयु में देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के सदस्य निर्वाचित हुए उन्होंने मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के बदायूं एवं बिहार के मधेपुरा व राज्यसभा मैं रहे

Related posts

अवैध हथियार एवं एम्युनेशन का तस्कर गिरफ्तार

Master_Admin

हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना शुरू करें- रामजीशरण राय

editor

बेटा-बेटी में भेदभाव करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो- सुमन कंजर सरपंच

editor

Leave a Comment