Republic Breaking

भिण्ड मेहगांव

अवैध हथियार एवं एम्युनेशन का तस्कर गिरफ्तार

राजू सिरोठिया मेहगांव रिपोर्टर भिंड

भिण्ड।जिले में अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान श्री मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक गिण्ड के निर्देशन तथा श्री कमलेश कुमार खरपूसे अवि० पुलिस अधीक्षक, श्री आर०के०एस० राठौर एस०डी०ओ०पी० मेहगाँव के मार्गदर्शन में दिनांक 07-06-23 को हथियार तस्कर, अवैध हथियार एवं काफी मात्रा में कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी अमायन को दिनांक 6-6-23 की रात्रि में सूचना मिली कि बिहारी चौहान ग्राम गोरई का अवैध हथियार की तस्करी करता है। वह ग्राम खैरोली मोड़ पर अवैध हथियार लिये खडा है, मुखबिर द्वारा दी गई सूचना की तस्दीक हेतु उ0नि० सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन मयबल के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो बताये गये हुलिया का व्यक्ति द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम रामगोपाल उर्फ बिहारी पुत्र अहिवरन सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरई थाना रौन का होना बताया, हाथ में लिये हुये प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली तो उसमें निम्नानुसार अवैध हथियार एवं एम्युनेशन मिला 4 देशी पिस्टल,रिवाल्वर 4,315 बोर की अधिया 1,315 बोर के कट्टे 07 कुल 6. 315 बोर के राउण्ड पिस्टल राउण्ड 4

उपरोक्त आर्म्स एम्युनेशन रामगोपाल उर्फ बिहारी पुत्र अहिवरन सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरई थाना रौन से जप्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना अमायन में धारा 25 (1-बी) (ए). 3. 5,26,27 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी उक्त हथियार एवं कारतूस को स्थानीय बदमाशों को विकय करने हेतु लाया था। इस कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है तथा आरोपी यह कारोबार कब से कर रहा है तथा पूर्व में इसने किसे विक्रय किये गये है। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है

पकड़े गए अपराधी पर पूर्व में भी अवैध हथियारों से फायर कर दहशत फैलाना, मादक पदार्थ की तस्करी एवं अपहरण जैसे संगीन अपराधों में संलिप्तता रही है।

सराहनीय भूमिका :-

1 उ0नि सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम सउनि कमलसिंह परमार, प्र0आर0 223 योगेश कुमार, प्र0आर0 131 अरूण बोहरे, आरक्षक 1343 मनोज कुमार, आरक्षक 1140 राजकुमार लोधी, आरक्षक 842 जगत सिंह भदौरिया, अरक्षक 342 जीतू यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई हैं ।

Related posts

शिव बारात अंचल का सबसे बड़ा महोत्सव है : पाठक

editor

परीक्षाओं में भृष्टाचार और अनिमितताएं कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है : मानसिंह कुशवाहा

Sanjeev Sharma

अपर कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से ली।

editor

Leave a Comment