Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा की बैठक सम्पन्न

योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित को लाभान्वित कराएँ- मुनेन्द्र शेजवार

दतिया @Republicnews.com/ Ramjisharan Rai Datia>>>>>>>>>>नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा की बैठक का आयोजन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र जन अभियान परिषद दतिया कार्यालय में आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक ने करते हुए उपस्थित नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए परिषद व संस्था के साथ हुए करार के अनुसार गतिविधियों को प्रमुखता से कर संचालित शासकीय जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं।

श्री शेजवार ने लाड़ली बहना योजना की ईकेवाईसी व आवेदन में प्रस्फुटन समितियाँ, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू व नवांकुर संस्थाएँ सहयोगी बनें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु तीनों विकासखण्ड में नर्सरी स्थापित करने का जानकारी दी।

संस्थाएँ लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सहयोगात्मक निगरानी, वर्तमान स्थिति व प्रभावों का विश्लेषण कर सहयोग करें। ताकि पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहें। आयोजित बैठक में धर्मेन्द्र सिंह ने एप में संपन्न गतिविधियों की अपडेट करने की प्रक्रिया बताई गई।

बैठक में नवांकुर संस्थाओं ने सर्व सम्मति से ब्रह्मऋषि नारद जयंती के उपलक्ष में जिला स्तरीय पत्रकार समारोह आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के समस्त पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जावेगा।

आयोजित नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा की बैठक में ब्लॉक समन्वयक भाण्डेर शैलेंद्र लिटौरिया,नवांकुर संस्थाओं से चंद्र प्रकाश कौरव, श्रीराम बुधौलिया, रामजीशरण राय, अनिल पुजारी, सुनील समाधिया, सुबोध शर्मा, सुदीप तिवारी, देवेन्द्र बौद्ध, अनिल श्रीवास्तव, पीयूष राय व जन अभियान परिषद के राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र सिंह व कमलेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक ने दी।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

editor

क्षत्रिय समाज पोल खोलो यात्रा निकालेगी तथा विधानसभा में 65 उम्मीदवार उतारेगी सुरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

editor

मुरैना। नेहरू युवा केंद्र मुरैना का तीन-दिवसीय सामूदायिक विकास प्रशिक्षण हुआ संपन्न

editor

Leave a Comment