Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, दतिया की नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न

दतिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के द्वारा गठित नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक बैठक जिला पंचायत के सभागार में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सुशील वरूआ ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री मुनेंद्र सेजवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके की गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव द्वारा उपस्थित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जन अभियान परिषद समाज कल्याण हेतु गठित शासन का विभाग है जिसका उद्देश्य शासन की कल्याणकारी एवं जनहितेशी योजनाओं और अभियानों को जनमानस तक पहुंचाना एवं उनका सफल क्रियान्वयन करना है। इन्हीं अभियानों एवं योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु नवांकुर संस्थाओं का गठन जन अभियान परिषद द्वारा किया गया है।

इस दौरान अध्यक्षता कर रहे श्री सुशील बरुआ जी द्वारा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नवांकुर संस्थाएं परिषद द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनी हुई प्रस्फुटन समितियों को सक्रिय करें एवं उनके माध्यम से समाज कल्याण की गतिविधि पंचायतों में करना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक लोगों को परिषद की कार्य योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करें।

इसी क्रम में जिला समन्वयक श्री मुनेंद्र शेजवार ने सभी समितियों को यह बताया कि आगामी दिनों में किस तरह से गांव में कार्य करना है कैसे लोगों को जागरूक करना है साथ ही अपने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। इसी के साथ मैं परिषद के कार्यक्रम बिंदु नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता आदि के विषय में अभी विस्तार से जानकारी दी। डॉ सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी दतिया द्वारा बताया कि विभाग द्वारा 28 जनवरी को तीनो विकास खंडों में आयुर्वेदिक परीक्षण शिविरों / मेले का आयोजन किया जा रहा है आप सभी नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समिति ,इसमें सहयोग करें एवं मरीजों को शिविर तक पहुंचाएं तथा आगामी कार्ययोजना में सभी15 सेक्टर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने में सहयोग करें

बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा संस्था द्वारा की गई तिमाही कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस दौरान ब्लॉक समन्वयक भांडेर श्री शैलेंद्र लिटोरिया, ब्लॉक समन्वयक दतिया श्रीमती ज्योति गोस्वामी एवं समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Related posts

समाजवादी आंदोलन के पुरोधा सामाजिक न्याय की बुनियाद को रखने वाले शरद यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

editor

भिण्ड के सेमरपुरा में 244 नेत्र रोगियों मैं 81 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

editor

गोहद के चंदोखर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सभी दोषियो पर जल्द हो सकती है कार्रवाई

editor

Leave a Comment