Republic Breaking

दतिया मध्यप्रदेश

एकात्म अभियान के तहत ध्यान व योग शिविर आरम्भ

स्वदेश नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान व मप्र जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस के निर्देशन में :

एकात्म अभियान के तहत ध्यान/ योग शिविर आयोजित

दतिया। प्रदेश व्यापी एकात्म अभियान के तहत म.प्र. जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार ग्राम सिनावल, बरगाँय व सुनार-सेंवनी में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) व प्रस्फुटन समिति सिनावल, बरगाँय व सुनार-सेंवनी के द्वारा ध्यान/ योग शिविर के प्रथम व द्वितीय सत्र आयोजित किए गए।

आयोजित ध्यान/योग शिविर में मुख्य प्रशिक्षक हार्टफुलनेस डॉ. पारिजात त्रिपाठी, बृजेश वर्मा योग प्रशिक्षक, जिला खेल अधिकारी अरविन्द सिंह राणा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद मुनेन्द्र शेजवार, स्वदेश संस्था संचालक व एकात्म अभियान प्रभारी सेक्टर-1 रामजीशरण राय, सह प्रभारी अशोककुमार शाक्य, एड. अतुल उपाध्याय,
संदीप जैन, प्रमोद कुशवाहा ने विभिन्न गतिविधियों व प्रक्रियाओं प्रस्तुति करते हुए अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला-पुरुषों को जागरूक किया। साथ ही योग दिवस 2023 के पंजीयन की जानकारी दी। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि ध्यान व योग से अपने जीवन को स्वस्थ्य व सुदृढ़ बनाएं।

उक्त योग व ध्यान शिविरों का क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय सत्र के आयोजन विशाल धर्मशाला सिनावल, माता मंदिर व ग्रामपंचायत बरगांय एवं सार्वजनिक चौपाल सुनार में आयोजित किए गए।  इन शिविरों में महिला-पुरुषों व बच्चों ने सहभागिता करते हुए रिलेक्सेशन, मेडीटेशन, क्लीनिंग आदि प्रक्रिया को किया। उनके द्वारा अपने अपने अनुभवों शेयरिंग की।

इस अवसर पर संदीप जैन, हरचरण अहिरवार, अंजू बंशकार, कमला कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, संजय कुशवाहा, यशोदानन्दन दुवे, सूरज बाल्मीकि सिनावल, सरपंच वीरसिंह केवट, दिनेश यादव, उपसरपंच उमेश शर्मा, पीयूष राय, बलवीर पाँचाल, आयुष राय, बृजेन्द्र कुमार, मोहनी परिहार, सुमित उपाध्याय, शिवा राय व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्याणी शर्मा, कृष्णा सोनी, सहायका मालती रायकवार व अन्य विभागीय मैदानी कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी अभियान सहयोगी प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष शिवा राय ने दी।

Related posts

माईं के प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर 31 हजार दीप जलाए गए

editor

राहुल गांधी का बयान भारत को बदनाम करने वाला है : अतुल रमेश पाठक

editor

सीमा पर युद्ध में पहली गोली सीने पर खाने को तैयार रहते हैं हमारे बीएसएफ के जवान

editor

Leave a Comment