दतिया @Republicbreking.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश में हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें दतिया जिले के 6 छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। टॉप टेन लिस्ट में दतिया के होंन्हार छात्रों में तीन छात्राएं एवं तीन छात्र शामिल हैं। जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दतिया जिले का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि गुरुवार को मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी गाइडेंस पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरगढ़ सेवड़ा रोड के विद्यार्थी शिवम पुत्र देव प्रसाद बघेल ने परीक्षा में 488 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी के साथ यश सूर्यन पुत्र अरुण सूर्यन छात्र शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनाव ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। वही आशीष रावत पुत्र अजब सिंह रावत शांति निकेतन विद्यापीठ उच्च माध्य विद्यालय बड़ौनी ने 486 अंक हासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। कुमारी हिमांशु धाकड़ पुत्री राकेश धाकड़ साईं इंटरनेशनल स्कूल वार्ड क्रमांक 15 इंदरगढ़ ने 486 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है। इसी क्रम में कुमारी मुस्कान रजक पुत्री उमेश कुमार रजक साईं कृपा हाई सेकेंडरी स्कूल सेवड़ा रोड इंदरगढ़ 485 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी स्थान पर कुमारी रिया साहू श्री चंद्र प्रकाश साहू भद्रावती इंटरनेशनल स्कूल भांडेर ने भी 485 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान पर रही।
दतिया जिले के छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल कर दतिया का नाम रोशन किया है। जिस पर उन्होंने अपने माता-पिता एवं अध्यापकों की मेहनत को इस श्रेणी में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।