वात्सल्य एकेडमी में दो दर्जन से अधिक मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित
अम्बाह। पुरस्कारों से न केवल विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन होता है बल्कि उन्हें दुगुनी ऊर्जा से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। पुरस्कार पाकर उनमें अनुशासन प्रिय होने के साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक के गुण भी विकसित होते हैं। उक्त उद्गार रविवार को ग्राम चांद का पुरा में वात्सल्य इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 की टॉपर और अंचल की भांजी कु.दिव्या सिकरवार ने मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था वात्सल्य शिक्षा प्रसार समाज कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा किया गया था। जिसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो दर्जन से अधिक ग्रामीण विद्यार्थियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुरातत्व अधिकारी डॉ.अशोक शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाइट के पूर्व प्राचार्य एस.पी.एस.तोमर, पूर्व प्राचार्या श्रीमती प्रमिला सेंगर, पूव सोइल कंजर्वेशन अधिकारी डॉ.शोभाराम बघेल, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बैनी सिंह तोमर, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अंगद सिंह तोमर , संस्था डायरेक्टर राजकुमार तोमर मौजूद थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डा.अशोक शर्मा ने पुरस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन में और बड़े सपने देखने तथा उन सपनों को पूरा करने को प्रेरित किया। डॉ.प्रमिला सेंगर ने कहा कि आप अपने जीवन में खूब आगे बढ़ें और सफलता हासिल करें किन्तु अपने माता-पिता और गुरु से मिले संस्कारों को कभी न भुलाएं। डॉ.तोमर ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए नेक राह पर चलने की प्रेरणा दी। डॉ.बघेल और विजय शर्मा ने कहा कि कम अंक पाने वाले विद्यार्थी अपने को किसी से कमतर न आंके बल्कि अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।